बलरामपुर

दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक हड़ताल पर, आज सौंपेंगे मांग पत्र
25-Jul-2022 7:36 PM
दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक हड़ताल पर, आज सौंपेंगे मांग पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 जुलाई।
दो सूत्रीय मांगों को लेकर रामचन्द्रपुर विकासखंड के सभी शिक्षक 5 दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।  शिक्षकों का कहना है कि आंदोलन में चले जाने के कारण विकासखंड रामचन्द्रपुर के सभी शालाओं में ताला लग गया है। मध्यान्ह भोजन योजना भी बंद हो गयी है।

हड़ताल पर गए कर्मियों ने राज्य सरकार से केंद्र के सामान 32 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांग की है। शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौबे एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल चौबे ने बताया कि हमारा आंदोलन चरणबद्ध रूप आयोजित किया जाएगा, जिसमें आंदोलन की शुरुवात आज सावन के दूसरे सोमवार को भोले बाबा के जलाभिषेक से किया गया। सभी शिक्षकों के द्वारा राम मंदिर में एकत्रित होकर कन्हर नदी से जल उठाकर नगर के शिव मंदिर में भोले बाबा पर जल अभिषेक किया गया।

शिक्षकों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई और महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग की है। आंदोलन के दूसरे दिन नगर भ्रमण कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को मुख्यमंत्री के नाम महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता देने के सम्बन्ध में मांग पत्र सौंपा जाएगा।

कार्यक्रम में राजेश्वर कुशवाहा, रूप कुमार सिंह, आशीष गुप्ता, अलोक केशरी, विवेकानंद श्रीवास्तव, रमण गुप्ता, अन्जय श्रीवास्तव,विनय जायसवाल, आनंद पाठक, राजीव सिन्हा, जय चौबे, अरुण बर्मन, बबन साव, राजेश्वर सर, जय सिंह सूर्यवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news