सरगुजा

कलेक्टर का डीपी लगाकर सायबर ठग कर रहे चैटिंग
25-Jul-2022 7:38 PM
कलेक्टर का डीपी लगाकर सायबर ठग कर रहे चैटिंग

कलेक्टर ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

अम्बिकापुर, 25 जुलाई। सायबर ठगों के द्वारा कलेक्टर कुन्दन कुमार का फोटो डीपी में डालकर व उनके नाम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर चैटिंग करने का मामला सामने आया है।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने व्हाट्सएप पर साइबर ठगों द्वारा की गई चैटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मोबाईल नंबर 80767 82840 पर कुछ सायबर ठगों के द्वारा उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए व व्हाट्सएप में उनका फ़ोटो का डीपी रख चैटिंग की जा रही है।
 
उन्होंने कहा है कि उक्त नंबर व उनके नाम से आने वाले मैसेज उनके नहीं है। इस नंबर से किसी प्रकार का संव्यवहार ने करें। इस मोबाइल नंबरधारी पर एफआईआर की कार्यवाही भी की जा रही है। कलेक्टर ने लोगों से सायबर ठगों के झांसे में न आने की अपील करते हुए सावधानी बरतने व सतर्क रहने कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news