सरगुजा

शत-प्रतिशत टीकाकरण महाभियान आज, 80 हजार टीकाकरण का लक्ष्य
26-Jul-2022 8:51 PM
शत-प्रतिशत टीकाकरण महाभियान आज, 80 हजार टीकाकरण का लक्ष्य

अम्बिकापुर,26 जुलाई।कोविड संक्रमण से बचाव हेतु कोविड के प्रथम एवं द्वितीय डोज सहित एहतियाती डोज लगवाने के लिए 27 जुलाई को  कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में शत प्रतिशत टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत करीब 80 हजार लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने टीकाकरण के लिए शेष लोगों को टीका लगवाने तथा इस अभियान में सब की सहभागिता के लिए अपील की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया है कि 27 जुलाई को आयोजित टीकाकरण महाभियान में जिला मुख्यालय सहित सभी जनपदों के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण किया जाएगा।  

बताया गया कि  जिले में कोविड टीकाकरण के लिए 8 लाख 23 हजार 736 का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध 7 लाख 58 हजार 92  लोगों को दूसरा डोज लग चुका है। 95 प्रतिशत तक टीकाकरण लक्ष्य पूरी कर ली गई है जो प्रदेश में दूसरा सर्वाधिक है। 18 से अधिक उम्र के 1 लाख 53 हजार 449 लोगों को एहतियाती डोज लग चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news