सरगुजा

अभियान गूंज चलाकर 3 नाबालिग बालिकाओं को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
27-Jul-2022 7:34 PM
अभियान गूंज चलाकर 3 नाबालिग बालिकाओं को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 जुलाई।
अभियान गूंज चलाकर 3 नाबालिग बालिकाओं को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

थाना कोतवाली अंबिकापुर क्षेत्र से दो नाबालिग बालिकाओं एवं चौकी कुन्नी से एक नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की सूचना नाबालिगों के परिजनों द्वारा प्राप्त होने पर मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए तत्काल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिग बालिकाओं के मामलो में त्वरित कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन ‘गूंज’ चलाकर नाबालिग बालिका को बरामद करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह एवं चौकी प्रभारी कुन्नी सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह के द्वारा नाबालिग बालिका को बरामद करने एवं आरोपी की पता-तलाश करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।

कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग बालिकाओं के संबंध में संबंधितों से पूछताछ कर थाना कोतवाली के 2 गुम बालिकाओं को 48 घंटे के भीतर बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं कुन्नी चौकी के प्रकरण में दौरान जांच विवेचना एवं लगातार प्रयास से पीडि़ता को भाथूपारा अम्बिकापुर से बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान पीडि़ता ने बताया कि आरोपी विमल खाखा निवासी कमलेश्वरपुर के द्वारा शादी का झांसा देकर अम्बिकापुर किराये के मकान में पीडि़ता का शारीरिक शोषण किया है, जो आरोपी के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news