बलरामपुर

अमवार सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों को जल्द मिलेगा मुआवजा
27-Jul-2022 7:54 PM
अमवार सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों को जल्द मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने झोंकी ताकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,27 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दौरे के दौरान ग्राम सनावल पहुंचे थे, जहां उन्होंने सिंचाई परियोजना अमवार के डूब प्रभावितों के मुआवजा प्रकरण तैयार करने में बरती गई लापरवाही को लेकर तत्कालीन कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम को निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद से ही जल संसाधन विभाग के द्वारा मुआवजा प्रकरण तैयार करने में पूरी ताकत झोंक दी। जिसका परिणाम यह है कि अब जल्द उन किसानों को मुआवजा मिल सकेगा, जिनकी भूमि डूब में आई है।

जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 रामानुजगंज के कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर ने कहा कि हम लोग का प्रयास है कि संभाग के अंतर्गत सभी सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों को मुआवजा जल्द से जल्द वितरित कर सके, इसके लिए तेजी से कार्य हो रहे हैं।

कन्हर अंतरराज्य सिंचाई परियोजना अमवार डूब क्षेत्र का धारा 11की कार्यवाही हो गया है, धारा 19 प्रक्रियाधीन है, जल्द 39 किसानों को जल्द मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा। इसी प्रकार भवरमाल जलाशय के अंतर्गत 47 किसानों का मुआवजा प्रकरण, बुलगांव 42 किसानों का मुआवजा प्रकरण, धनपुरी 7 किसानों का मुआवजा प्रकरण तैयार कर लिया गया है, जिसका धारा 4 की कार्यवाही हो गया है धारा 7 प्रक्रियाधीन है।

इसी प्रकार कुरलूडीह, टाटीआथर जलाशय, चेरा जलाशाय से प्रभावित किसानों का मुआवजा प्रकरण के लिए प्रक्रिया तेजी से पूरा किया जा रहा है। कार्यपालन अभियंता ने कहा कि आने वाले 2 से 3 माह के अंदर मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा।

वर्षों से लंबित था मुआवजा प्रकरण
जल संसाधन विभाग के तत्कालिक अधिकारियों के लापरवाही एवं अकर्मण्यता से मुआवजा प्रकरण वर्षों से लंबित था। स्थिति यह थी कि मुआवजा प्रकरण तैयार करने के लिए कई बार किसानों के द्वारा उच्च अधिकारियों को ज्ञापन एवं प्रदर्शन भी किया गया था, परंतु इसके बाद भी तत्कालिक अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंगी थी। जिस कारण मुआवजा प्रकरण प्रक्रिया मंथर गति से चल रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news