सरगुजा

प्रकृति के प्रति आस्था व अच्छी फसल की कामना के साथ मनाया जाएगा हरेली त्यौहार
27-Jul-2022 7:59 PM
प्रकृति के प्रति आस्था व अच्छी फसल की कामना के साथ मनाया जाएगा हरेली त्यौहार

गोठानों में पूजा-अर्चना व खेलकूद की होगी धूम
गोमूत्र खरीदी की होगी शुरुआत

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 जुलाई।
प्रदेश का पहला त्यौहार हरेली को प्रकृति के प्रति आस्था का भाव रखते हुए तथा अच्छी फसल होने की कामना के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नई पीढ़ी को अपनी कला, संस्कृति व परम्परा से जुड़े रहने के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष पहल की जा रही है। इस पहल से छत्तीगढ़ी स्वाभिमान को बल मिला है।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन व जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में 28 जुलाई को जिले के गोठानों में धूमधाम से हरेली पर्व मनाया जाएगा। इस हरेली पर्व से जिले के दो गोठान सरगवां व बटवाही में गोमूत्र की खरीदी की शुरुआत भी होगी।

हरेली पर्व के अवसर पर जिले के 312 सक्रिय गोठानों में कृषि यंत्रां व गऊ की पूजा के साथ ही विविध पारंपरिक खेल प्रतियोगिता, वृक्षारोपण व छत्तीसगढ़ी व्यंजन की खुशबू बिखरेगी। जनप्रतिनिधि, अधिकारी व किसान हरेली त्यौहार का आम जन जीवन से जुड़ाव व राज्य शासन द्वारा किये जा रहे प्रयास व पहल पर चर्चा की जाएगी।

यहां होंगे विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम-
 हरेली त्यौहार में प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक गोठान में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड अम्बिकापुर के सरगवां, लखनपुर के कुंवरपुर, लुण्ड्रा के बटवाही, बतौली के मंगारी, सीतापुर के सोनतराई व मैनपाट के कुनिया गोठान में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news