सरगुजा

विवि के नवीन अकादमिक सत्र की कार्ययोजना बनी, शैक्षणिक गतिविधियों पर परिचर्चा
27-Jul-2022 8:04 PM
विवि के नवीन अकादमिक सत्र की कार्ययोजना बनी, शैक्षणिक गतिविधियों पर परिचर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,27 जुलाई।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के कुलसचिव विनोद कुमार एक्का के द्वारा आज विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई,  जिसमें शासन द्वारा प्राप्त शैक्षणिक गतिविधियों के संदर्भ में परिचर्चा हुई।

 विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई-2022 से लेकर मार्च 2023 तक विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक और अकादमिक गतिविधियों की कार्ययोजना को नया रूप प्रदान किया गया। इस बैठक में अकादमिक वर्ष 2022-23 में आयोजित किए जाने वाले प्रमुख कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया, जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय में अनेक गतिविधियों की कार्य-योजना बनाई गई ।

इस बैठक में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में प्राध्यापकों एवं छात्रों द्वारा स्वतंत्रता के गुमनाम नायकों की जानकारी एकत्रित किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है। इतना ही नहीं, अगस्त माह में रन फार यूनिटी तथा जय-स्तंभ चौक पर विश्वविद्यालय प्रशासन, प्राध्यापक, छात्र तथा नागरिकों द्वारा संकल्प लिया जाएगा । 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर ‘तिरंगा झंडा’ नागरिकों को भेंट किया जाएगा । साथ ही स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत तथा भारतीय तिरंगा पर व्याख्यान का कार्यक्रम किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर भारत के शैक्षणिक विकास की व्याख्यानमाला सितंबर में कराई जाएगी । सितंबर में ही आजादी के इतिहास पर प्रयोजनमूलक हिंदी विभाग के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। अक्टूबर में भारतीय इतिहास एवं संस्कृति पर प्रश्नमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, साथ ही आर्थिक विकास से संबंधित संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाना प्रस्तावित है ।

इस बैठक में विधिक अध्ययन विभाग द्वारा नवंबर में भारत के संविधान व मानवाधिकार के पक्षों पर व्याख्यानमाला का आयोजन किये जाना का प्रस्ताव हुआ। इसी माह में आजादी के अमृत महोत्सव पर एनएसएस के माध्यम से बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा और भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास पर विश्वविद्यालय विभाग के तत्वावधान में प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। दिसंबर में मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा । विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता के लिए सर्वधर्म सम्मान का कार्यक्रम और एनएसएस के शिविरों में अल्पसंख्यक बस्तियों में श्रमदान का कार्यक्रम भी रखा गया है ।

इसी प्रकार 12 जनवरी, 2023 को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जीवन में आजादी के लिए योगदान पर व्याख्यान आयोजित किया जायेगा । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विश्वविद्यालय द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । फरवरी माह में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अनुसंधान कार्य में बढ़ावा के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

अग्रिम वर्ष के मार्च में विश्वविद्यालय के गोद ग्राम में जाकर ग्राम पंचायत, निवासरत दिव्यांग, निराश्रित महिला, वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों को विशेष शिविर लगाकर लाभान्वित किया जाएगा।

आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला एवं बच्चों को पोषण आहार की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस बैठक में कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण का जन-जन तक का अभियान चलाकर उन्हें रोग मुक्त कराने का लक्ष्य लिया गया है।

विश्वविद्यालय द्वारा गोद-ग्राम लिए गए मंडला खुर्द, घंघरी, हर्रा टिकरा, पंडो नगर, कृष्णापुर, सलका ग्रामों में विश्वविद्यालय के समस्त विभागों द्वारा निर्धारित तिथियों में किसी एक दिवस का चयन कर जनसंपर्क किया जाएगा । वहां गतिविधियां संपादित कर संबंधित जानकारी का रिपोर्ट विश्वविद्यालय और शासन को प्रदान किया जाएगा। यह सामाजिक कार्य गांव में स्वच्छता एवं साक्षरता कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पोषण-आहार, उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना, अंधविश्वास दूर करने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं मौलिक कर्तव्यों के प्रति, जागरूकता कार्यक्रम तथा अन्य सामाजिक गतिविधियां सम्मिलित की जाएगी।

इस बैठक में एनएसएस के प्रभारी से डॉ शशिनाथ पांडेय, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी- डॉ राजकुमार उपाध्याय ‘मणि’,आनंद कुमार, मुकेश कुमार नाग,खेमकरण अहिरवार, हरिशंकर प्रसाद टोंडे, डॉ सुषमा केरकेट्टा, डॉ मनोज कुमार झारिया, डॉ धीरज यादव, श्री असीम केरकेट्टा, डॉ आशीष कुमार, डॉ अमृता कुमारी पंडा, डॉ अर्नब बनर्जी, डॉ जयस्तु दत्ता, समननारायण उपाध्याय, सहायक कुलसचिव रामजी मंडावी आदि सभी अध्यापक-अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news