बलरामपुर

पतली धार में बह रही है कनहर नदी
01-Aug-2022 8:49 PM
पतली धार में बह रही है कनहर नदी

हैंडपंप व कुआं का जलस्तर भी नीचे गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,1अगस्त।
अगस्त में कन्हर नदी की स्थिति देखकर नगरवासियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। जिस प्रकार से नगर की 25 हजार की आबादी कन्हर नदी के नियमित पेयजल आपूर्ति पर निर्भर है, उसे देखते हुए जिस प्रकार से नदी अभी पतली धार में चल रही है, उसे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में नगर में किस प्रकार से भीषण जल संकट उत्पन्न हो सकता है।

अगस्त का प्रारंभ हो गया, वहीं नगर के कई हैंडपंप व कुआं अभी भी सूखे की मार झेल रहे हैं। हैंडपंप एवं कुआं में जो पानी था, उसका भी अब जलस्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है।

गौरतलब है कि जुलाई में कन्हर नदी की ऐसी स्थिति रहती थी कि कन्हर नदी के दोनों किनारे लबालब भरे रहते थे एवं इस बीच कई बार बाढ़ की भी स्थिति निर्मित होती थी, परंतु इस बार अभी तक एक बार भी नदी का दोनों किनारा भर नहीं पाया है।  

जुलाई माह बीत गए, अब अगस्त माह प्रारंभ हो गया, परंतु जिस प्रकार से नदी की स्थिति है, वह बेहद चिंताजनक है क्योंकि नगर पंचायत रामानुजगंज की जल प्रदाय व्यवस्था पूर्णता कनहर नदी पर ही आश्रित है। ऐसे में आने वाले समय में किस प्रकार से भीषण जल संकट उत्पन्न हो सकता है यह समझा जा सकता है। 1 दिन भी नगर पंचायत के द्वारा यदि पानी किसी कारणवश नहीं आपूर्ति नहीं की जाती है तो पूरे नगर में भारी परेशानी खड़ी हो जाती है, वहीं जब नदी में पानी ही नहीं रहेगा एवं नदी का जलस्तर भी नीचे चला जाएगा, ऐसे में कैसे पानी आपूर्ति होगी, यह चिंताजनक विषय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news