दुर्ग

भिलाई निगम क्षेत्र में मितान योजना के तहत 421 हितग्राही लाभान्वित, घर पहुंचाकर दिए सर्टिफिकेट
07-Aug-2022 6:49 PM
भिलाई निगम क्षेत्र में मितान योजना के तहत 421 हितग्राही लाभान्वित, घर पहुंचाकर दिए सर्टिफिकेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 7 अगस्त।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मितान योजना के तहत अब तक 421 प्रमाण पत्र हितग्राहियों को घर पहुंचाकर दिए जा चुके हैं। 
विभिन्न प्रकार की सेवाएं मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत आम नागरिकों को मिल रही है। कार्यालय के चक्कर काटने से मुक्ति भी मिल रही है, क्योंकि विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्राप्त करने के लिए केवल 14545 पर कॉल करना है इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करते ही, आवश्यक प्रमाण पत्र बनकर घर में मिल जाता है। 

आवश्यक दस्तावेज जमा करने भी ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं है, इसे भी मितान घर पहुंचकर अपलोड करता है। मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ 1 मई 2022 से हुआ है और घर पहुंच सेवा के माध्यम से नागरिकों को केंद्रीय सेवाएं प्रदान की जा रही है। 

महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर इस योजना पर भिलाई निगम में वृहद काम किया जा रहा है और लोगों को घर पहुंचाकर प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। 

वर्तमान में 13 प्रकार की सेवाएं जिसमें से नगर निगम की 7 सेवाएं तथा राजस्व की 6 सेवाएं प्रदान की जा रही है, इस प्रकार कुल 13 सेवाएं जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, विवाह प्रमाण पत्र में सुधार, दुकान एवं स्थापना पंजीयन/गुमास्ता लाइसेंस, मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नकल भूमि दस्तावेज हेतु भूमि की जानकारी की सेवाएं इस योजना के तहत मिल रही है। 
भिलाई निगम क्षेत्र के आम नागरिक इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क कर सकते हैं। नागरिकों को सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मितान को केवल 50 रुपए एवं अन्य विभागीय शुल्क का भुगतान करना होगा। मितान की सेवा 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को छोडक़र सप्ताह के सभी दिनों में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। 

अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि नागरिक को आवेदन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एस. एम. एस. अपडेट प्राप्त होगा। दीप्ति साहू ने बताया कि वेबसाइट के पोर्टल ष्द्दद्वद्बह्लड्डड्डठ्ठ.द्बठ्ठ पर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं और ट्रैक कर सकते हैं, इस वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मुख्यमंत्री मितान योजना के निगम में लागू होने से अब अनावश्यक चक्कर काटने से लोगो को मुक्ति मिल गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news