दुर्ग

राखी बांध लौट रही महिला के सामने ढाई साल का बेटा आया ट्रेलर की चपेट में, मौत
12-Aug-2022 12:27 PM
राखी बांध लौट रही महिला के सामने ढाई साल का बेटा आया ट्रेलर की चपेट में, मौत

लोगों ने चक्काजाम कर विरोध जताया, समझाईश पर हटे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 अगस्त।
कल शाम भाई को राखी बांधकर घर जा रही महिला जैसे ही डिवाइडर पार करने लगी, हाथ छुड़ा उसका बच्चा नेशनल हाईवे पार करने के दौरान ट्रेलर की चपेट में आ गया।

ढाई साल के मासूम के ऊपर से ट्रेलर गुजरता देख मां की चीख निकल गई। एंबुलेंस चालक तुरंत बच्चे को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने लगभग आधा घंटा चक्काजाम कर विरोध भी जताया है। समझाईश देने पर करीब आधे घंटे बाद एनएच से चक्काजाम कर रहे लोग सडक़ से हटे और आवागमन सुचारु किया गया।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम 7 बजे के करीब जेवरा सिरसा चौक के पास एक सडक़ दुर्घटना हुई। जिसमें दुर्ग गया नगर निवासी मीरा देवांगन पति नीरज देवांगन (38 वर्ष) की आंख के सामने उसके ढाई साल के मासूम शिवांग को ट्रेलर ने रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मीरा देवांगन श्याम नगर भिलाई-3 में अपने मायके आई थी। यहां उसने अपने भाई को राखी बांधी और देर शाम को दुर्ग जाने मायके से निकली। वह शिवांग का हाथ पकडक़र एनएच के डिवाइडर को पार कर रही थी। उसी बीच शिवांग हाथ छुड़ाकर फोरलेन की तरफ भागा और सामने से गुजर रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया। रायपुर की ओर जा रहा ट्रेलर मासूम को कुचलते हुए आगे निकल गया।

ट्रेलर को आगे जाकर चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने तुरंत ट्रेलर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए, उन्होंने एनएच की सडक़ को जाम कर दिया।
लोगों ने ट्रेलर को चारों तरफ से घेर लिया था। सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की कार्रवाई की गई। समझाईश देने पर करीब आधे घंटे बाद एनएच से चक्काजाम कर रहे लोग सडक़ से हटे और आवागमन सुचारु किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news