दुर्ग

सीएएफ बटालियन के कमांडर की पटरी पर मिली लाश
12-Aug-2022 3:45 PM
सीएएफ बटालियन के कमांडर की पटरी पर मिली लाश

खुदकुशी की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 अगस्त।
कल सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस की सीएएफ 9वीं बटालियन के कंपनी कमांडर एम तिग्गा (50 वर्ष) की लाश पटरी पर पड़ी मिली। सूचना पर सुपेला पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया और दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी है। पुलिस के मुताबिक मामला खुदकुशी का लगता है, लेकिन सही कारण जांच के बाद पता चलेगा।

पुलिस के मुताबिक एम. तिग्गा सीएएफ में कंपनी कमांडर के पद पर बस्तर जिले के पखनार दरभा थाना अंतर्गत सरजू सलाम में 9वीं बटालियन में पदस्थ थे। उनकी बटालियन का ट्रांसफर रायगढ़ हुआ था। वर्तमान में वे छुट्टी पर भिलाई अपने परिवार के पास आए थे। उन्होंने आखिरी बार अपनी बेटी को फोन पर बताया कि वो रेलवे ट्रैक के पास खड़े हैं। कहां हैं, उन्हें कुछ नहीं पता। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें?, उसके बाद उनका फोन कट गया।

सुपेला पुलिस को सुबह सूचना मिली कि पटरी पर किसी अज्ञात का शव कटा पड़ा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर विवेचना शुरू की। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से एक आईडी कार्ड बरामद हुआ। आईडी से पता चला कि मृतक का नाम एम. तिग्गा है। वे सीएएफ के जवान थे और वर्तमान में कंपनी कमांडर के पद पर बस्तर जिले में पदस्थ थे। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news