दुर्ग

नवविवाहिता को प्रताडऩा, पति-ससुर पर जुर्म
17-Aug-2022 2:10 PM
नवविवाहिता को प्रताडऩा, पति-ससुर पर जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 अगस्त।
पाटन क्षेत्र से विवाह कर बालोद पहुंची नवविवाहिता को 4 महीने के भीतर पति और ससुर ने दहेज के लिए जमकर प्रताडि़त किया है। शाकाहारी युवती को जबरदस्ती मांस खिलाया, उसका मोबाइल तोड़ घर से निकलना बंद करवाने के बाद आए दिन मारपीट करने लगे। पीडि़ता की सास और ननद ने उसका दर्द समझा और युवती के पिता को खबर दी। इस मामले में काउंसलिंग बाद भी जब आरोपी ससुर और पति नहीं माने तो महिला थाना पुलिस ने धारा 34 और 498-ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गोडपेंड्री पाटन निवासी गीतांजलि (24 वर्ष) का 11 फरवरी को अजय गायकवाड पिता उमेन्द्र गायकवाड निवासी ग्राम अवारी थाना डौंडी जिला बालोद के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। शादी में उसके पिता ने हैसियत अनुसार जेवर, गृहस्थी का सामान और नगद 35 हजार रूपये उपहार स्वरूप दिए। 13 फरवरी को ससुराल पहुंची गीतांजलि का पति अजय और ससुर उमेन्द्र मिलकर मोटर सायकल नहीं लाने का ताना देने लगे। कुछ दिनों में मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का दौर भी शुरू हो गया।

गीतांजलि सब ठीक हो जायेगा सोचकर सहन करती रही किन्तु पति एवं ससुर की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ लगातार लड़ाई झगड़ा और मारपीट करने लगे। वह माता पिता से भी बात न कर सके इसलिए मोबाईल भी तोड दिया। पति एवं ससुर के अत्यधिक प्रताडऩा देने पर गीतांजलि की सास ने मदद कर उसके पिता को फोन कर सारी बात बतायी। पिता और मायके वाले ससुराल पहुंचे और दोनों को समझाने का प्रयास किया किन्तु वे लोग नहीं माने। मायके वालों ने पारिवारिक स्तर से समझौते का प्रयास किया किन्तु समझौता नहीं हुआ। परेशान होकर गीतांजलि ने महिला थाना सेक्टर-6 में काउंसलिंग करवाया मगर समझौता नहीं हुआ।

गीतांजलि ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता सहित पूरा परिवार शाकाहारी है पर पति अजय ने मुंह में जबरदस्ती मांस ठूस कर खिलाया और मना करने पर मारपीट करते थे। शादी के चार माह बाद से वह पिता के घर है, इस बीच पिता जगनू हरवंश, यादव गुरुजी समाज के अनेक लोगों ने डौंडी निवासी उसके पति व ससुर को समझाया फिर भी वे लोग नहीं माने। मौका पाकर सास प्रमिला और ननद के द्वारा उसके पिता से बात करने पर वह दोनों के चंगुल से निकल पाई है वरना दोनों उसे जान से मार देते।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news