दुर्ग

लाखों के जेवरात व रकम की चोरी
17-Aug-2022 5:19 PM
लाखों के जेवरात व रकम की चोरी

दुर्ग, 17 जुलाई। जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत एक प्रापर्टी डीलर के घर में लाखों रुपए के जेवरात व रकम की चोरी हो गई । प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रापर्टी डीलर अपनी बहन के छोडऩे उसके ससुराल गया था। इधर सूने मकान का फायदा उठाकर रात में अज्ञात चोरों ने 5 लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवर और नगदी रकम पार कर दी है। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक कदम कैपिटल टाउन हाउस नंबर 23 अंजोरा निवासी अनुराग करतारी 31 साल पेशे से प्रापर्टी डीलर है। उसने अंजोरा चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। 12 अगस्त की रात घर में ताला लगाकर वह अपनी बहन को छोडऩे दल्लीराजहरा गया हुआ था। अगले दिन वह वहीं रुक गया था। 13 अगस्त की शाम 5.45 बजे जब वह घर वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। जब वह घर के अंदर गया तो देखा कि बेडरूम में कपड़े अस्त व्यस्त पड़े हैं।

अलमारी का ताला टूटा हुआ था। आलमारी के अंदर रखे सोने के जेवरात और नगदी रकम नहीं थी। पुलगांव पुलिस ने सोमवार को धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   पुलगांव पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता के घर से सोने की तीन अंगूठीए सोने के दो सिक्केए सोने की पुखराज जडि़त अंगुठीए सोने का लाकेटए सोने का झुमका और सोने कुछ अन्य आभूषण व टूटा हुआ आभूषण सहित नगदी रकम की चोरी हुई है। प्रार्थी ने नगदी रकम के बारे में जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं की है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि नगदी रकम अधिक थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news