दुर्ग

मूलभूत सुविधाओ के लिए न आए शिकायत का मौका-वोरा
19-Aug-2022 3:21 PM
मूलभूत सुविधाओ के लिए न आए शिकायत का मौका-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 अगस्त।
बरसात से नगर निगम क्षेत्र की जनता की लगातार बढ़ती परेशानियों एवं मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के निदान हेतु वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर एलर्ट मोड में कार्य करने सख्त निर्देश दिए हैं।

वोरा ने निगम के जल कार्य, लोक कर्म एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय से निकल कर जमीनी स्तर पर सभी 60 वार्डों की जनता के मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों का समय सीमा तय कर निराकरण करें। नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि शहर में अमृत मिशन का कार्य पूर्ण होने के बाद भी लगातार पेयजल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने पर वाल्व एवं पम्प आदि तकनीकी कारण बता कर जिम्मेदारियों से भागा नहीं जा सकता। जनता को दोनों टाइम शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सभी जरूरी उपाय कर जल्द से जल्द समस्या का निदान हो। बारिश के दौरान सडक़ों में गड्ढे एवं स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने निगम एवं पीडब्लूडी अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शहर के आंतरिक एवं मुख्यमार्गों में गड्ढे भरने का महाअभियान चलाने के निर्देश दिए साथ ही जिला प्रशासन की तर्ज पर निगम स्तर पर भी जनहितैषी कार्यों की टाइम लिमिट की समीक्षा बैठक करने एवं बड़े निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने कहा। स्वीकृति मिलने एवं राशि आने के बाद भी कार्यों की धीमी गति पर उन्होंने अधिकारियों से जवाब तलब किया।लोक निर्माण के विद्युत अधिकारियों को गणेश उत्सव के पहले पहले मुख्यमार्ग में स्ट्रीट लाइट शुरू करने सभी प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पखवाड़े भर के अंदर स्थिति की पुन: समीक्षा करते हुए जवाबदेही तय की जाएगी। 2 घंटे की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने निगम अमले के साथ दीपक नगर मुख्य मार्ग में चल रहे पैच वर्क एवं फीलिंग के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

इस दौरान नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त प्रकाश सर्वे ,कार्यपालन अभियंता शंकर दयाल शर्मा, प्रकाश थवानी, प्रमोद दुबे, जितेंद्र समैया, वी पी मिश्रा, भीम राव, राजेन्द्र धबाले लोक निर्माण विभाग से उप अभियंता गगन जैन, विकास लता तिर्की उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news