रायगढ़

महंगाई के विरोध में कांगे्रसी उतरे सडक़ पर
22-Aug-2022 7:31 PM
महंगाई के विरोध में कांगे्रसी उतरे सडक़ पर

संडे मार्केट में जनता से रूबरू हुए कांगे्रसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अगस्त।
विधानसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय राजनैतिक पार्टियां सत्ता में भागीदारी के लिये अपनी-अपनी कवायद में जुटने लगी है। छत्तीसगढ़ में सत्ता में काबिज कांगे्रसी भी अब महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार को घ्ेारने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेसियों ने सडक़ पर उतरकर शहर के संडे मार्केट में जन चैपाल लगाकर महंगाई के विषय पर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया।  

कांग्रेसियों में नगेन्द्र नेगी,पूर्व महापौर जेठूराम मनहर,अनिल अग्रवाल,सतपाल बग्गा,संतोष राय,प्रदीप मिश्रा,यतीश गांधी,राकेश सिंह,भुवाल शुक्ल,कुलदीप नरसिंह,सुनील आनंद,कौशिक भौमिक,मनोज पटनायक,अनिल साव,हरिनारायण मिश्रा,पार्वती चैहान,जुगरी बाई,नताशा,आदि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का जत्था इस भीषण महंगाई के विषय पर रायगढ़ जिले के सबसे बड़े साप्ताहिक इतवारी बाजार रायगढ़ में 21 अगस्त को 12 बजे के लगभग 2 घंटे आमजन व दुकानदारों से रूबरू होकर ष्ष्बढ़ती महंगाई-भाजपा सरकार लाई के मुद्दे पर चर्चा की और उन्हें मोदी सरकार के गठन होने के बाद वर्ष 2022 तक में गैस , पेट्रोल, सरसों तेल, आटा, दूध, सब्जी  और डीजल  जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी हो गई, पर केंद्र की बीजेपी सरकार जनता के इस दुखड़े को  अनदेखा कर और जनता के मेहनत की कमाई पर डाका डाल रही है जिसे उक्त बाजार में जिले भर से खरीदी करने आये लोगों ने संयुक्त रूप से हामी भरी। उपस्थित जनों ने बताया कि उनके मेहनत-पसीने की कमाई मोदी सरकार ने लूट लिया और अपने पारिवारिक परिस्थितियों के तहत रोजगार के कमजोर होने की बातें भी कही। 

कांग्रेसियों ने बताया कि महंगाई के मुद्दे पर उनका जनता से रूबरू का अगला कार्यक्रम शहर के वार्डों और गांव के चौपालों में होगा महंगाई पर जनता के साथ मोदी सरकार ने धोखा किया है और इन सब भी बातों को लेकर जानकारियों के साथ रायगढ़ जिले की जनता को निरंतर अवगत कराया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news