रायगढ़

गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा आरोपी पकड़ाया
23-Aug-2022 8:11 PM
गांजा बेचने की फिराक में  घूम रहा आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अगस्त। 
मुखबिर की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने ढाबे के पास गांजा बेचने की फिराक में घूमते एक आदतन बदमाश को दबोचा है। पुलिस उसके अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। पुलिस ने उससे दो किलो गांजा भी जब्त किया है।  

क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर निगाह रखने एवं सूचनाएं देने थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा अपने थाने के स्टाफ एवं मुखबीर लगा रखा गया है। इसी क्रम में 20 अगस्त की रात्रि थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर से सूचना मिली कि बाईपास रोड घरघोड़ा बंगाली ढाबा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बिक्री के लिए रखा है जो ग्राहक तलाश में इधर उधर घूम रहा है। 

थाना प्रभारी बगैर वक्त गंवाए अपने स्टाफ और गवाहों को लेकर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। संदिग्ध का हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर युवक अपना नाम अंकित पांडे पिता स्वर्गीय विनोद पांडे उम्र 24 वर्ष बाजार पारा लैलूंगा का बताया जिसकी तलाशी पर आरोपी के पास से एक थैले के अंदर दो पैकेट गांजा का मिला जिसका वजन 2 किलो 100 ग्राम गांजा पाया तथा बाजार मूल्य करीब 10,500 है। आरोपी द्वारा गांजा बिक्री के लिए रखना कबूल किये जाने पर आरोपी से अवैध गांजा की जब्ती कर आरोपी अंकित पांडे पर थाना घरघोड़ा में 20(ठ) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज, आरक्षक नंद कुमार पैकरा, खगेश्वर नेताम, अमरदीप एक्का की अहम भूमिका रही है।  

उल्लेखनीय रहे कि पिछले 20 दिनों में घरघोड़ा पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट कार्रवाई के साथ 16 आबकारी एक्ट की कार्यवाही तथा मुखबीर सूचना पर अलग-अलग चार स्थानों पर खुडखुडिय़ा नामक जुआ खिला रहे 4 आरोपियों को पकड़ा गया है जिनसे 12,010 नगद की जब्ती की गई है, आरोपियों पर धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news