रायगढ़

खेत में मिली महिला की सड़ी-गली लाश
23-Aug-2022 8:23 PM
खेत में मिली महिला की  सड़ी-गली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 23 अगस्त।
महानदी किनारे खेत में महिला की कंकाल मिलने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने डॉक्टर्स बुलाकर मौके पर ही उसका पोस्टमार्टम करवाया। माना जा रहा है कि जमीन में दफन शव बाढ़ में बहकर आया है। यह वारदात पुसौर थाना क्षेत्र की है।

घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह राजपूत ने बताया कि पुसौर से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम चंघोरी में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब तेजराम राऊत के महानदी किनारे स्थित खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में सड़ी-गली लाश पड़ी मिली।

शव का मांस लगभग गल चुका था और केवल हड्डी ही बची थी, इसलिए कंकाल को देखने भीड़ लगते ही तरह-तरह की चर्चा भी होने लगी। इस बीच खेत मालिक तेजराम ने तत्काल इसकी सूचना थाने में दी। महानदी किनारे लाश मिलने की भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर जाकर जायजा लिया तो पाया कि कंकाल की गर्दन में कफन का टुकड़ा बंधा था तो तुलसी माला भी लटका था। वहीं, खोपड़ी का दांत टूटा था। ऐसे में असमंजस की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को हालात से अवगत कराया तो उन्होंने डॉक्टरों को भेजते हुए मौके पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई।

शार्ट पीएम में चिकित्सकों ने खुलासा किया कि वह महिला की कंकाल है। यही नहीं, महिला की न ही हत्या हुई और न ही उसने खुदकुशी की, बल्कि तकरीबन डेढ़ महीने पहले उसकी स्वाभाविक मौत हुई थी। मृत्यु के बाद महिला के शव को नदी किनारे दफनाया गया होगा और महानदी में बाढ़ की वजह से जमींदोज लाश बाहर निकलकर बहाव में बहते हुए चंघोरी आ गई। बहरहाल, डॉक्टरी पुष्टि के बाद राहत की सांस लेने वाली पुसौर पुलिस अब मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news