रायगढ़

रास्ता रोककर ग्रामीण से लूट, 4 गिरफ्तार
23-Aug-2022 8:54 PM
रास्ता रोककर ग्रामीण से लूट,  4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अगस्त। 
रास्ता रोककर ग्रामीण से मोटर सायकल, मोबाईल व नगदी की लूट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल थाना कापू में लक्ष्मण राम महेश्वरी ( 44) कापू द्वारा 19 अगस्त को रात्रि ग्राम बैरागी के पास चार व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल लूटपाट के प्रयास के बाद गाली गलौच, मारपीट कर नगद रूपये, मोबाइल  लूटकर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कापू  निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा द्वारा लूट की धाराओं पर कार्यवाही कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी धरमजयगढ़ के न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल वारंट पर आरोपियों को जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराया गया है।

पीडि़त लक्ष्मण राम महेश्वरी बताया कि 19 अगस्त की रात करीब 10-11 बजे कृष्ण-जन्ममाष्टमी के उपलक्ष्य पर रामायण गाने अपने साथी जितेन्द्र कुमार  निराला के साथ अपने घर से परसा, पोडी के मंदिर गये। वहां रामायण मंडली के साथी नहीं थे तो ग्राम बंधनपुर (टुकूपारा) मंदिर जाने के लिये  निकले रास्ते में बैरागी बस्ती के तालाब के पास मोटर सायकल खड़ी कर शौच के लिये गये। 

कुछ देर बाद वापस आये तो मोटर सायकल को कुछ लोग लेकर भाग रहे थे, जिन्हें रोकने पर वे चारों लडक़े होरी लाल सिदार,मंगलू राम  सिदार ,बाली सिदार ,भानू सिदार ग्राम सलका द्वारा मारपीट करने लगे। इसके दोस्त द्वारा बीच बचाव करने पर उसे भी गाली गलौच कर मारपीट किये और मोटर सायकल की चाबी, मोबाईल और 3,100 छीनकर भाग गये। 
कापू प्रभारी पीडि़त की रिपोर्ट पर धारा 392, 294, 506, 323, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर चारों आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी होरीलाल सिदार (28), मंगलू राम सिदार (24),  बाली उर्फ चमरू सिदार (28) तीनों निवासी ग्राम बैरागी एवं भानु प्रताप सिदार (28) ग्राम सलका को गिरफ्तार कर आरोपियों से मोबाइल, रूपयों की जब्ती कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है,  जहां से जेल वारंट पर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news