रायगढ़

आनलाइन फ्रॉड को सतर्कता से रोका जा सकता है-निमिशा
23-Aug-2022 10:29 PM
आनलाइन फ्रॉड को सतर्कता से रोका जा सकता है-निमिशा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 23 अगस्त।
ऑनलाइन फ्राड को केवल जागरूक होकर रोका जा सकता है।
उक्त बातें छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कामर्स खरसिया एवं रायगढ़ पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन फ्राड सायबर एवं सिक्योरिटी जागरूकता कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निमिशा पांडेय ने कही।

उन्होंने चैम्बर द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यशाला में आयोजको को बधाई देते हुए कहा की फ्रॉड कभी भी किसी के साथ हो सकता है जिसे आप की सतर्कता से बहुत आसानी से रोका जा सकता है अन्यथा फ्राड होने के बाद उसे सुलझाना उतना ही कठिन है अत: हमें हमेशा सचेत रहने की जरूरत है।

कार्यशाला में थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने विस्तार से समझाते हुए बताया कि डिजिटल डिजिटल अपराध को केवल आप ही रोक सकते हैं जागरूक होकर कोई अपराध होने से पहले उसे रोकने का प्रयास करना उचित होता है फर्जी खाता खुल जाते हैं और उस व्यक्ति को पता भी नहीं होता उन्होंने वर्तमान में विभिन्न तरीकों से हो रहे काट के बारे में जानकारी देते हुए बताया व्हाट्सएप में मैसेज में +92 से मैसेज आते हैं जिसमें लिंक होता है उसे बिना जानकारी की क्लिक न करें नए नए एप्लीकेशन डाउनलोड करवाए जाते हैं जिससे आपकी पूरी जानकारी उन्हें मिल जाती है मोबाइल में मिलने वाली लोन और लाटरी संबंधित मैसेजों से हमेशा बचे काल पर किसी भी व्यक्ति को अपनी अधिक जानकारी ना देवे उन्होंने ओटीपी शेयर ना करने की जानकारी देते हुए बताया कि भूलवश अगर ओटीपी शेयर हो जाता है तो इसके लिए हमें अपने बैंक के माध्यम से गई रकम को लौटाने में तत्काल एक्शन लेना पड़ता है अन्यथा वह रकम हमें बहुत मुश्किल से प्राप्त होती है।

कार्यशाला में चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर ने भी अपने अनुभव से उपस्थित व्यापारियों को ऑन लाईन फ्राड से बचने के विभिन्न सुझावों से अवगत कराया।
उक्त अवशर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल,प्रदेश मंत्री सुनील शर्मा,खरसिया इकाई संरक्षक अशोक अग्रवाल(दीपक ट्रेडर्स) ने भी कहा कि सभी व्यापारी आज के इस अनुभव को अपने स्तर पर अपने परिचित लोगो को साझा कर जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुँचा कर फ्राड होने से बचने हुतु प्रेरित करें।

खरसिया ईकाई अध्यक्ष रामनारायण सोनी सन्टी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश चैंबर के आव्हान पर पुलिस विभाग के सहयोग से पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिससे व्यापारियों के साथ हो रहे फ्राड जिसमे मुख्य रूप से व्यापारियों से मुख्यत: तीन प्रकार के फ्रॉड होते हैं बिजनेस संबंधी, खाता संबंधी, व्हाट्सएप संबंधी फ्रॉड, होते हैं। बदलते तकनीकी युग में बैंकिंग सुविधाओं का ऑनलाइन प्रयोग करते हुए हम अज्ञानता वस फर्जी वेबसाइटओं के चंगुल में आकर आर्थिक नुकसान के शिकार बन जाते हैं कुछ सावधानियां रखने पर ऐसे नुकसान से बचा जा सकता है । कार्यक्रम में उपस्थित खरसिया चैम्बर में जुड़े 44 नए सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र एवँ कार्ड का वितरण मुख्य अतिथि निमिशा पांडेय के हाथों प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का आभार प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने किया।इस अवशर पर सचिव जयप्रकाश अग्रवाल,मदन गर्ग,छेदी शर्मा, सुनील बगई,शंकर मेघानी,प्रमोद अग्रवाल, तरुण शर्मा,हरीश शर्मा,गोवर्धन ठाकुर,हितेंद्र मोदी,धीरज राठौर,हरसुख पटेल,जगदीश अग्रवाल,दिलीप साह,गणेश फोटवानी(एल्डरमैन),कोषाध्यक्ष नानक अम्बवानी, क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सराफा संघ अध्यक्ष विजय अग्रवाल,सहित अनेक व्यापारी,नागरिक उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news