रायगढ़

लायंस क्लब गोल्ड के कैजार अली व पदाधिकारियों ने ली शपथ
24-Aug-2022 3:37 PM
लायंस क्लब गोल्ड के कैजार अली व पदाधिकारियों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 अगस्त।
लायंस क्लब गोल्ड के नवनियुक्त पदाधिकारियों का केशरवानी भवन में शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर अजाआयोग उपाध्यक्ष, ला दिलीप भंडारी गवर्नर डिस्ट्रिक्ट, ला नितिन सलूजा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी,ला अशोक अग्रवाल डिस्ट्रिक ट्रेजऱ,उषा अरोरा रीजन चेयर पर्सन,अनिता कपूर जोनचेयर पर्सन, विजय जगतरामक़ा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।उक्त शपथ ग्रहण समारोह में 21 लायंससदस्यों ने शपथ ली। अतिथियों के अभिवादन के पश्चात सर्व प्रथम लायंस क्लब संस्थापक मेरविंन जोन्स जी की छाया चित्र में दीप प्रज्वलन कर पुष्पहार पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विदित हो पूर्व बीईओ वरिष्ठ शिक्षक एलपी पटेल ने ध्वज वंदना पड़ा पश्चात रीजन चेयरपर्सन लॉ उषा अरोरा जी ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई उक्त अवसर पर अध्यक्ष कैजार हुसैन, सचिव श्याम सुंदर यादव, कोषाध्यक्ष किशोर गुप्ता, विजय यादव उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी सतीश यादव, पदाधिकारी व सदस्यगण डॉ डीडी साहू, नन्दकिशोर गोयल, विनय केडिया, शांहजहां खान, शेख कासिम, गोपाल  कृष्ण उपाध्याय, एलपी पटेल, राजेन्द्र यादव, मनोज केशरवानी, अब्बास अली आदि ने शपथ ली। उक्त अवसर पर लायंस अनीता कपूर ने कहा कि - सारंगढ़ लायंस क्लब सारंगढ़ गोल्ड के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं आप लायंस के नीति निर्देशक उद्देश्यों के अनुरूप निरंतर जन सेवा व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करेंगे और सारंगढ़ के साथ पूरे जिला व प्रदेश का लायंस टीम का नाम रोशन करेंगे। यहां के लायन पदाधिकारियों के कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से हम देखते रहते हैं कुछ कमी रहती है उसे आप पूर्ण करें । उक्त अवसर पर ला.पदाधिकारियों ने उद्बोधन दिए । साथ ही उपस्थित जन मानस और अतिथियों से सहयोग की अपील भी की।

ज्ञातव्य है कि  क्षेत्र के विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी ने सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में सभी आगंतुक ला. पदाधिकारियों,अतिथियों का अभिवादन किया और कहा कि - मैं स्वयं लायंस क्लब से जुड़ी हुई हूं । आप लोगों के द्वारा निरंतर जन सेवा और समाज सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं।आपने मांग रूपी जो बात रखी है उस पर मैं प्रयासरत रहूंगी सभी को पुन: बधाई। श्रीमती पदमा मनहर उपाध्यक्ष अजा आयोग ने कहा कि - लायंस क्लब समाज सेवा के कार्य में अग्रणी रहा है। आपके सहयोग के लिए हम सभी आपके साथ हैं, आपसे अन्य लोग व संस्था भी समाज सेवी कार्य करने के लिए प्रेरित होता है आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई है।

मंच का सफल संचालन लॉ श्याम सुंदर यादव ने एवम् आभार प्रदर्शन संरक्षक अब्बास अली जी ने किया। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संपादक, श्रीमती अनिका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद, पत्रकार दीपक, मनोज बंसल बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news