रायगढ़

सब-स्टेशन ऑपरेटरों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
24-Aug-2022 3:38 PM
सब-स्टेशन ऑपरेटरों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 अगस्त।
सारंगढ डिवीजन के 33/11 के, व्ही, उप केंद्र मे कार्यरत ऑपरेटरों ने आज विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्यपालन यंत्री विधुत मण्डल सारंगगढ, अधीक्षण यंत्री रायगढ़,मुख्य अभियंता रायगढ़  को ज्ञापन सौपा
 33/11 के, व्ही,सब स्टेशन मे कार्यरत ओपरेटरो ने अपनी 6 बिन्दु समस्याएँ को लेकर ओपरेटर संघ के अध्यक्ष मनबोध जागडे के नेतृत्व मे छेत्र के समस्त ऑपरेटरों ने ज्ञापन सौपा जिसमें 1 समस्या वल्र्ड क्लास सर्विस इन्दौर म, प्र, द्वारा अप्रैल 2021से मई  2022 तक का 14 माह का बोनस भुगतान न करना । 2 समस्या नया ठेकेदार  जी, बी, एस,  पुणे महाराष्ट्र 1 जून 2022 से टेंडर लिया गया है जो की 3 माह होने वाला है जिसमे 1 माह का पेमेंट भुगतान किया गया है जिसके कारण आर्थिक परेशानियां का सामना करना पड  रहा है।

वहीं ऑपरेटरो ने सुरक्षा सामग्री ठेकेदारों या विभाग द्वारा अभी तक प्रदान नही किया गया व जोखिम वाला कार्य बिना सुरक्षा सामग्री के करना जिससे अप्रिय घटना घटने की सम्भावना है  वही नई  टेंडर निति मे सभी सब स्टेशनो मे ठेकेदारों द्वारा एक मोबाईल फोन डेटा के साथ उपलबध कराना है जबकी कोई भी सब स्टेशनो मे एसा सुविधा प्रदान नही किया गया है  साथ ही ऑपरेटरों  ने हर माह 7तारिख तक वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।

ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष मनबोध जांगडे ने बताया की उक्त समस्याओ का अगर 31 अगस्त तक निराकरण नही किया गया तो आगे आन्दोलन को बाध्य होंगे ज्ञापन देने वालो मे ओपरेटर  हीरा प्रकाश, कृष्ण कुमार, दीलिप कुमार, गोपाल, भुनेश्वर साहु, दीपक पटेल, निभाई पटेल, सुरेश पटेल, संदीप प्रधान,रूपेंद सिदार, सुरेन्द सिदार, हिराचंद पटेल, नवीन भोई, अमित चौहान, ताराचंद नायक, सुदामा प्रधान, सहित भारी संख्या मे और भी ऑपरेटर  उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news