रायगढ़

जंगली हाथी व भालुओं से दहशत
24-Aug-2022 4:42 PM
जंगली हाथी व भालुओं से दहशत

हाथियों ने किसानों के खेत में मचाया उत्पात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अगस्त।
रायगढ़ जिले में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों को आतंक जारी है। जहां जंगलों से निकलकर हाथी आए दिन रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों के फसलों व घरों को नुकसान पहुंचाते आ रहे हैं। बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिला। जहां गड़ाईनबहरी के दो किसानों के खेतों में धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के धरमजयगढ़ वन मंडल में क्षेत्र में 20-22 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इससे क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं। इन दिनों क्षेत्र में किसानों ने धान की फसल लगाई है। इसे जंगली हाथियों द्वारा लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं। वन विभाग के कर्मचारी हाथियों से दूर रहने लोगों को सतर्क कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार मुनादी कराई जा रही है।

भालुओं से ग्रामीण परेशान
वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज में एक तरफ 20-22 हाथियों के आने से ग्रामीणों की नींद हराम है। दूसरी ओर भालू के आ धमकने से रात होते ही ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। छाल रेंज के ग्राम बोजिया में रात एक भालू और उसके दो बच्चों का आतंक देखने को मिला। भोजिया निवासी मंगल मझवार के घर के आंगन में भालुओं ने जमकर उत्पात मचाया। घटना के दौरान परिवार सभी सदस्य घर के भीतर सहमे रहे। भालू के वहां से जाने के बाद परिवार के लोगों ने रहता की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि यहां आए दिन शाम ही जंगली जानवरों का खतरा मंडराने लगता है। कभी जंगली हाथी तो कभी भालुओं ने ग्रामीणों को रतजगा करने पर मजबूर कर दिया है। आलम यह है कि गांव के ग्रामीण अब मवेशी चराने जंगल जाने से भी डरने लगे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news