रायगढ़

बूस्टर डोज लगवाकर खुद को परिवार को और समाज को करें सुरक्षित-सीएमएचओ डॉ. केसरी
25-Aug-2022 4:13 PM
बूस्टर डोज लगवाकर खुद को परिवार को और समाज को करें सुरक्षित-सीएमएचओ डॉ. केसरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अगस्त।
कोविड टीके के दोनों को डोज को सबसे पहले लगाने का कीर्तिमान स्थापित कर चुका रायगढ़ जिला अब बूस्टर डोज को पूर्ण रूपेण लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सभी पीएसची-सीएचसी के अलावा जरूरत के हिसाब से टीकाकरण केंद्र पूरे जिले में बनाए गए हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर भी कोविड टीका लगा रही है। रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 20 वार्ड में टीम घर-घर जाकर टीका लगा चुकी है।

बूस्टर डोज 30 सितंबर तक पात्र लोगों को मुफ्त में लग रही है इसमें कार्य में तेजी एवं लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तरह-तरह के जतन कर रहा है इसी क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में इंफ्लूएंसर( यानी समाज के प्रभावशाली लोग) जिसमें पुजारी, मास्टर, समाज सेवक, संगठनों के पदाधिकारी, समाज के प्रतिनिधि, युवा, संगीत-कला इत्यादि से जुड़े लोग रहेंगे। जिन्हें बूस्टर डोज के महत्व को बताया जाएगा जिससे वे लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित कर सकें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केशरी ने कहारू च्च्जिले में अभी भी पात्र 1.5 लाख बुजुर्गों ने अभी बूस्टर डोज नहीं लिया है। इसलिए ऐसे लोगों से अपील है कि वह टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीका जरूर लगवाएं। डोर-टू-डोर सुविधा भी हमने दी है लेकिन लोग केंद्र में लगवाएंगे तो टीकाकरण और शीघ्र होगा।

जिन वार्डों या ग्रामों में डोर-टू-डोर के सेशन प्लान हैं वहां के लोगों से अपील है कि लोग पहले से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एकत्रित रहें जिससे टीका लगाने वाली टीम ज्यादा लोगों को कवर कर सके। हमें समय पर बूस्टर डोज से पूर्ण टीकाकृत होने वाला जिला बनना है जिससे हम कोविड के संभावित खतरे से सुरक्षित रह सकें।

शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा ने बतायारू 20 वार्डों में घर-घर बूस्टर डोज लग चुका है शेष 28 वार्डों में अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी। । इसके बाद जब सभी वार्डों में एक बार हमारी टीम जा चुकी होगी तब फिर महाभियान लगाकर टीका लगाया जाएगा।

लोगों को प्रेरित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावशाली लोगों की मदद भी ली है। कल उनके साथ बैठक है जिसके बाद उम्मीद है कि टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news