गरियाबंद

साहू समाज के नवीन भवन को शीघ्र पूर्ण करे-अमितेश
26-Aug-2022 3:34 PM
साहू समाज के नवीन भवन को शीघ्र पूर्ण करे-अमितेश

नवीन मेला स्थल के सम्बंध में बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 अगस्त।
गुरुवार को राजिम रेस्ट हाऊस में मंत्री लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व , पर्यटन ताम्रध्वज साहू के निर्देशानुसार राजिम माघी पुन्नी मेला के स्थानीय सदस्यों की बैठक हुई ।  बैठक की प्रारंभ में प्रस्तावित नवीन मेला स्थल के बारे में जानकारी अधिकारयों द्वारा बताया गया जिसमे मुख्य रूप से नवीन मेला स्थल को पुराने मेला स्थल को जोडऩे वाली सडक़ों एवं प्रस्तावित नागरिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई ।

विधायक राजिम अमितेश शुक्ल ने श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो आने जाने के लिए , सुविधाएं उपलब्ध रहे नवीन मेला स्थल में एवं रोड का भू.अर्जन को समय सीमा में करने के निर्देश दिए । श्री शुक्ल ने नवीन मेला स्थल में प्रस्तावित साहू समाज के विशाल भवन को शीघ्र पूर्ण करने की बात पर भी जोर दिया उन्होंने कलेक्टर एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि साहू समाज का भवन जल्द से जल्द निर्माण पूर्ण करें, विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू द्वारा  बैठक में नवीन मेला स्थल में नागरिक सुविधाओं जैस बिजली पानी एवं आवागमन सुविधा पहले कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को नवीन मेला स्थल में किसी प्रकार असुविधा नहीं होनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि महानदी एनिकेट के आसपास जमे शील्ड (गाद)को जल्द से जल्द साफ सफाई करवाएं जिससे नदी का जल प्रदूषित ना हो और पानी भरा रहे यह त्रिवेणी संगम आकर्षण का केंद्र बना रहे।

बैठक में विधायक राजिम एवम प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल, विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू,पुर्व सांसद चन्दूलाल साहू,जनपद पंचायत अध्यक्ष फिंगेश्वर श्रीमती पुष्पा साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष मगरलोड श्रीमती ज्योति दिवाकर ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष राजिम श्रीमती रेखा सोनकर,  नगर पालिका अध्यक्ष नवापारा  धनराज मध्यानी, सांसद महासमुंद के प्रतिनिधि  रिकेश साहु, राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति के सदस्य जीत सिंग  भावसिंग साहू, रतिराम साहू नवापारा,  विशिष्ट सदस्य रमेश पहाडिय़ा नवापारा, श्यामकिशोर शर्मा नवापारा,लीलाराम साहू नवापारा, सदस्य बैशाखूराम साहू,रामकुमार गोस्वामी,राघोबा महाडिक, महानदी आरती समिति के अशोक श्रीवास्तव, विकास तिवारी, मेघनाथ साहू, फागूराम देवांगन,रामा यादव,एवम कलेक्टर गरियाबंद प्रभात मालिक, पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम अविनाश भोई, कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी /सिंचाई उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news