रायपुर

रोज सुबह दो घंटे बीच सडक़ अवैध पार्किंग
15-Sep-2022 4:47 PM
रोज सुबह दो घंटे बीच सडक़ अवैध पार्किंग

बैंक प्रबंधन और ट्रैफिक पुलिस के बीच कोई ‘महीना’ बंधा है?

बीच रास्ते ‘कैश’ लोड कर बैंक खतरा मोल ले रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर।
पंडरी जैसे व्यस्ततम रोड पर ऐसा आम हो चुका है। एक्सिस बैंक के चार-चार कैश वैन रोजाना बीच सडक़ पर खड़े कर दिए जाते हैं। इससे सुबह 10 से साढ़े 10 के समय इस रोड पर टै्रफिक रेंग-रेंगकर चलता है।
एक्सिस बैंक के राजधानी स्थित कई अन्य ब्रांच अच्छे खुले स्थान पर संचालित है। किन्तु बैंक का चेस्ट, पंडरी ब्रांच को ही बनाया गया है। यही से रोजाना, सभी बांचों को कैश डिलीवरी की जाती है। इसके लिए चार-चार वैन बीच सडक़ पर पार्क किए जाते हैं। जो 12 बजे तक खड़े रहते हैं, इससे इस मुख्य मार्ग पर सुबह-सुबह की ट्रैफिक को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

एक्सिस बैंक से चंद कदमों की दूरी पर पंडरी का यातायात थाना भी है किन्तु ट्रैफिक अमले को सडक़ पर पार्किंग नजर नहीं आता है। ट्रैफिक एसआई, टीआई और सिपाही रोजाना सुबह, थाने के सामने खड़े होकर चेकिंग तो करते हैं लेकिन उनकी नजरों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन केवल बाइक वाले ही करते हैं। बीच सडक़ पर टाटा के ये छोटे ट्रक नजर नहीं आते।

कई राहगिरों द्वारा, इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है। इससे ऐसा लगता है कि बैंक से कोई ‘महीना’ बंधा है। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि बिना पार्किंग की सुविधा के बैंक चावला कॉम्पलेक्स में खोलना ही नियमों का उल्लंघन है। ऐसा नहीं है कि आसपास पार्किंग की जगह नहीं है। बैंक के दोनों ओर अच्छी खासी गलिया हैं जहां इन कैश वैन को खड़े कर कार्य किया जा सकता है।

इस संबंध में डीएसपी टै्रैफिक सतीश ठाकुर का भी कहना है कि इन कैश वाहनों से ट्रैफिक की समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही, बैंक प्रबंधन को नोटिस भेजकर गाडिय़ां को अन्यत्र पार्क करने कहा जाएगा, अन्यथा रोजाना अवैध पार्किंग की कार्यवाही की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news