रायपुर

तेरापंथ परिषद का रक्तदान शिविर 17 को, 15 सौ यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य
15-Sep-2022 5:27 PM
तेरापंथ परिषद का रक्तदान शिविर 17 को, 15 सौ यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15सितंबर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनीष दुगड़ ने बताया कि रायपुर में आयोजित रक्तदान शिविर तेरापंथ अमोलक भवन , सदर बाजार, लायंस क्लब गुरुनानक चौक स्टेशन रोड, गुरुद्वारा टाटीबंध, मारुति मंगलम भवन गुढिय़ारी, सौभाग्य समता भवन, भैरव सोसाइटी, पचपेड़ी नाका, मिलेनियम प्लाजा जी ई रोड, सिंधु भवन देवेंद्र नगर, रविवि, कलिंगा यूनिवर्सिटी , रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, जयदीप ब्लड एंड कॉम्पोनेंट्स सेंटर मोवा ,  सिंधु भवन बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तेयुप मंत्री महेश गोलछा ने बताया कि इच्छुक रक्तदाता ई-रक्तकोश पर अपना पंजियन अभी से ही करवा करा सकते है। एमबीडीडी संयोजक  प्रशांत बेंगानी ने बताया कि शिविर आयोजन में महेन्द्र बाफना, नरेश बाफना के साथ चेम्बर, कैट रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन रायपुर द्वारा लगभग 1500 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

81 यूनिट रक्त दान

रायपुर, 15 सितंबर। जेसीआई रायपुर कैपिटल जेसी सप्ताह मना रहा है। इसके तहत आज जिसके तहत रक्त दान, रक्त जांच, एवं बूस्टर डोज़ कैम्प का आयोजन वृंदावन हाल में किया गया। जिसमे 81 यूनिट रक्त दान किया गया जिसमे 71 लोग प्रथम बार रक्त दाता थे। रक्तदाताओं ने कहा कि उनका रक्त दान किसी जरूरत मंद की जान बचा सकता है। इस कार्यक्रम के निर्देशक हेमंत यादव मीत खोडियार किर्तेश चौहान थे समंवयक मनीष जैन थे।  मुख्य अतिथि डॉ संजय जैन ने रक्त दान करने लोगो को प्रेरित किया कार्यक्रम मे मुखरूप से संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत पारख सचिव नरेन्द्र सिन्हा चित्रांक चोपड़ा शीतल खोडियार शशांक ढाबरे अविनाश गुप्ता रवि सिन्हा रवि गोयल उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news