रायपुर

सीएम बघेल शाम को त्रिवेंद्रम जा रहे कहा—बिजली अभी और महंगी होगी
15-Sep-2022 5:29 PM
 सीएम बघेल शाम को त्रिवेंद्रम जा रहे  कहा—बिजली अभी और महंगी होगी

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, प्रियंका भी आ रहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 सितंबर। सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ जिले के भेंट मुलाकात दौरे से अब से कुछ देर पहले राजधानी लौट आए। वे शाम को विशेष विमान से त्रिवेंद्रम रवाना हुए।

 हेलीपैड पर चर्चा में कहा कि कल यात्रा में शामिल होऊंगा। रायगढ़ से भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर लौटे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, दौरे के दौरान किये तमाम कार्यों की दी जानकारी। जातियों में मात्रात्मक त्रुटि में सुधार को लेकर कहा कि 15 साल तक प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब उन्हें इसकी याद नहीं आई, अब जब हमारी सरकार द्वारा पहल की गई तो भाजपा वाहवाही लूटने में जुट गई है, ट्रेनों के रद्द होने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार को लोगों के परेशानी से कोई मतलब नही है। महीनों महीनों तक सैकड़ो ट्रेनों को बंद किया जा रहा है।

इनके एजेंडा में सेवा नहीं है बल्कि केवल पैसा कमाना है। ट्रेनों को बेचने की तैयारी दिखाई देती है। बिजली महंगी होने के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि विदेश से आयतित कोयला महंगा होने के कारण बिजली की दरें भी बढ़ी हैं। आने वाले दिनों में बिजली अभी और महंगी होगी। कोयला ढुलाई के कारण पब्लिक ट्रांस्पोर्टेशन को बंद किया जा रहा है। बावजूद इसके कोयले की आपूर्ति नही हो पा रही है, अब बिजली भी महंगी हो गई है, इसका मुख्य कारण है कोयले का महंगा होना।

बघेल शुक्रवार को केरल के कोवलल्म के प्रवास पर रहेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल कोवलल्म से आगे बढ़ेगी। कोल्लम, त्रिवेंद्रम से 55-60 किमी दूर है। सीएम बघेल की वापसी का कार्यक्रम अभी तय नहीं है। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा भी  16-17 को यात्रा में शामिल हो सकती है। प्रियंका आज रात तक दिल्ली लौट रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news