रायपुर

बाइक में घूम, घूमकर लूट-चोरी, करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
15-Sep-2022 5:35 PM
बाइक में घूम, घूमकर लूट-चोरी, करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

हाल ही जेल से रिहा हुए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 सितंबर। लूट और चोरी की तीन वारदात करने  वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।इन लोगों ने  आमानाका, सरस्वती नगर एवं विधानसभा थाना  क्षेत्र में मोबाइल  लूटा और मोटरसाइकिल चुराया था।

ये लोग दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर वारदात करते थे। आमानाका में मोबाईल लूट के दौरान चाकू से मारकर कर जान लेने की कोशिश की थी। इनके पास से 2 मोबाइल फोन, एक होण्डा ड्रीम युगा मोटर सायकल, एक चाकू और एक दोपहिया जब्त किया गया। इनकी कीमत लगभग एक लाख रूपए है। इनके  विरूद्ध आमानाका में धारा 394, 34 भादवि, सरस्वती नगर में  धारा 379, 356 भादवि. और  थाना विधानसभा में  धारा 379 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार हरीश कुमार महोबिया ने बीते 30 अगस्त को अपनी बाइक से दुर्ग से रायपुर अपने घर वापस आ रहा था इसी दौरान टाटीबंध सरोना ओवर ब्रिज पास रात करीबन 12.30 बजे मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर हरीश के सामने अपनी मोटर सायकल को रोका।एकाएक हरीश के जांघ में चाकू से वार कर जेब में रखे मोबाईल फोन एवं पर्स को लूट कर फरार हो गये। इस पर हरीश ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध  आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

सरस्वती नगर  पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार वर्मा में 27 अगस्त की रात्रि लगभग 09.30 बजे दोपहिया वाहन से घर जा रहा था। इसी दौरान युनिवर्सिटी आमानाका ओव्हर ब्रिज से मोहबाजार की ओर जाते समय पीछे से आ रहे मोटर सायकल में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने संजीव की जेब में रखे मोबाईल फोन को झपट्टा मारकर छीन कर ले गये। विधानसभा पुलिस के अनुसार शालीन कुमार शुक्ला 3 सितंबर को अपनी  होण्डा ड्रीम युगा को शिवाजी पार्क कालोनी के सामने खड़ी कर कंपनी बस में बैठकर ड्यूटी चला गया था। रात्रि करीबन 11.15 बजे वापस आया तो उसकी बाइक नहीं थी।  शालीन की रिपोर्ट पर थाना विधानसभा ने धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया।

तरीका वारदात के एक जैसे तरीके आधार पर लूट/चोरी के पुराने आरोपियों की तस्दीक के साथ ही हाल ही में रिहा हुए आरोपियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को सी.सीटीव्ही फुटेजों के अवलोकन एवं तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से घटना में संलिप्त मठपारा गांधीनगर पंडरी निवासी राजेश फेकर उर्फ आरूष की पतासाजी कर पकड़ा गया।  कड़ाई से पूछताछ करने पर राजेश ने अपने साथी राकेश गुप्ता उर्फ पनी एवं उत्तम चक्रवर्ती के साथ मिलकर  तीनों घटनाओं को  स्वीकार किया। पुलिस ने  राजेश गुप्ता उर्फ पानी एवं उत्तम चक्रवर्ती को भी पकड़ा गया।

पूर्व में राजेश फेकर उर्फ आरूष हत्या के प्रयास, राकेश गुप्ता उर्फ पानी चोरी/नकबजनी एवं  उत्तम चक्रवर्ती लूट एवं आम्र्स एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुके है। राजेश फेकर  मठपारा गांधी नगर  पंडरी, राकेश गुप्ता उर्फ पानी  संतोषी मंदिर के पास विधानसभा ,उत्तम चक्रवर्ती लालमणी गैस गोदाम के सामने गांधी नगर सिविल लाइन निवासी बताया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news