रायपुर

चार दिन पहले नरदहा से हाईवा चुराने वाले चार गिरफ्तार
17-Sep-2022 6:09 PM
चार दिन पहले नरदहा से हाईवा चुराने वाले चार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 सितंबर। विधानसभा से लगे ग्राम नरदहा से हाईवा वाहन एवं बैट्री चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ये मंगलवार की रात हाइवा ले भागे थे।

 पुलिस ने बताया कि जागेश्वर निषाद ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रीमियर मेटल गिट्टी खदान खपरी नरदहा में मुंशी का काम करता है। खदान के लेबर आवास में रहता है। मंगलवार को रात्रि लगभग 11.30 बजे जागेश्वर, अन्य मजदूर सोये हुए थे तथा हाईवा  खदान के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर हाईवा वाहन, 05 नग बैट्री एवं टूल बॉक्स चोरी कर ले गया। विधानसभा  थाना पुलिस ने धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किय।

घटना के संबंध में खदान कर्मियों सहित अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।अज्ञात आरोपियों की पतासाजी  शुरू की। और वाहन चोरी के पुराने आरोपियों की तस्दीक करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए चोरी के आरोपियों के संबंध में भी पतासाजी व तस्दीक कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि हरि विश्वकर्मा जो पूर्व में भी चोरी व दुष्कर्म के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है के पास हाइवा को देखा गया है।  हरि विश्वकर्मा को पकडक़र  कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने द् अपने साथी दीपक कुमार पटेल, गुलशन पटेल एवं धन्ना देवदास के साथ मिलकर  हाईवा  चोरी  स्वीकारी। इस पर दीपक कुमार पटेल, गुलशन पटेल एवं धन्ना देवदास की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। इनके पास से हाईवा वाहन, टूल बॉक्स एवं 5 नग बैट्री जु (कुल कीमती 3 लाख रूपये) जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

इनमें हरि विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी बाहनाकाड़ी मंदिर हसौद, दीपक कुमार पटेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम तुलसी बाराडेरा,गुलशन पटेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम तुलसी बाराडेरा , धन्ना देवदास उम्र 19 साल निवासी ग्राम मुरेठी  मंदिरहसौद बताया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news