रायपुर

खालबाडा में ग्राहक तलाशते दो नकली बाबा पकड़े गए
17-Sep-2022 6:12 PM
 खालबाडा में ग्राहक तलाशते दो नकली बाबा पकड़े गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 सितंबर। गुढिय़ारी के खालबाडा इलाके में नकली बाबा बनकर ठगी के लिए शिकार ढूंढते हुए 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इन नकली बाबाओं की पहचान मिंटू सिंग और जैकी सरदार  के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ ग्वालियर के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 5 मामले दर्ज हैं। दोनों ग्वालियर ही के निवासी बताए गए हैं। ये लोग 3 दिनों से रायपुर स्टेशन के पास एक होटल में आकर रुके थे। अभी इन्होंने किसी को धोखा दिया इसका खुलासा नहीं हुआ है।गुढिय़ारी  पुलिस पूछताछ कर रही है।

तस्दीक के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जैकी सिंग के विरूद्ध थाना ग्वालियर (म.प्र.) में धारा 323, 324, 504, 34 भादवि., धारा 294, 323, 325, 34 भादवि. तथा धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. के 03 अपराध तथा मिन्टू सिंह के विरूद्ध थाना ग्वालियर (म.प्र.) में धारा 294, 506, 323 भादवि. एवं धारा 294, 323, 325, 34 भादवि. के 02 अपराध पंजीबद्ध है।

दोनों व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बाबा बनकर घुम रहें थे। इस प्रकार पुलिस की तत्परता एवं सजगता से किसी घटना को अंजाम देने के पूर्व ही दोनों व्यक्तियों को पकडा़ गया।  दोनों के विरूद्ध थाना गुढिय़ारी में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news