रायपुर

उत्साह और विरोध भी ...
17-Sep-2022 6:15 PM
 उत्साह और विरोध भी ...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रक्तदान के साथ सेवा पखवाड़ा शुरू

रायपुर, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के जन्मदिवस पर शनिवार को शहर जिला भाजपा ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की। प्रात: 11 बजे पीएम मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर मैग्नेटो मॉल रायपुर में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, संगठन मंत्री पवन साय, शहर अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता राजीव अग्रवाल ,ललित जैसिंघ चंद्रेश शाह, मीनल चौबे  समेत सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।  इसके बाद जय स्तंभ चौक पर युवा मोर्चा ने विशाल रक्तदान शिविर और दोपहर से सभी मंडलों में  विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया जाएगा। संध्या 4 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल संबोधित किया।

भाजपा से नौकरी मांगने एकात्म परिसर का घेराव

इधर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने एकात्म परिसर घेराव की कोशिश की। वे पीएम मोदी के जन्मदिवस का विरोध कर रहे थे। कार्यकर्ता अपने हाथों में एमबीए की डिग्री की फोटोकॉपी लेकर नौकरी मांगने भाजपा कार्यालय जा रहे थे। दरअसल, मोदी ने 2019 के चुनाव में हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था। कांग्रेस का आरोप है कि अब तक उसे पूरा नहीं किया गया, और देश में 8 फीसदी बेरोजगारी दर हो गई है। कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ को रोकने पुलिस ने एकात्म परिसर के बाहर बैरीकेड लगाए थे। कार्यकर्ताओं ने उस पर चढक़र भी जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के आगे वे बेबस थे। अंतत: कार्यकर्ताओं को अपना प्रदर्शन खत्म करना पड़ा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news