रायपुर

आईएमएस ने बच्चों के साथ विश्व ओज़ोन दिवस मनाया
18-Sep-2022 2:54 PM
आईएमएस ने बच्चों के साथ विश्व ओज़ोन दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर।
आईएमएस रायपुर चैप्टर द्वारा विश्व ओज़ोन दिवस (16 सितम्बर) शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला नरदहा ( रायपुर ) में मनाया गया । इस कार्यक्रम में डॉ जी के दास , विभागाध्यक्ष , प्राध्यापक जे एल चौधरी ,  कृषि विवि  , अखिलेश वर्मा उपसंचालक जल मौसम विज्ञान , जयंत दास वरिष्ठ अभियंता , उत्तम के सूरज अभियंता जल संसाधन विभाग , एच पी चंद्रा मौसम विज्ञानी , एन एस मेहता , वरिष्ठ मौसम विज्ञानी शामिल हुए। अपने-अपने वक्तव्य में सभी ने ओज़ोन परत के क्षरण के कारण मानव जीवन और पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव पर बच्चों तथा  शिक्षकों को जागरूक किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्राचार्य श्रीमती पी मेहता,  संचालन व्याख्याता अनिल शर्मा ने किया । इस अवसर पर ओज़ोन पर ड्राइंग और पेंटिंग , भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ड्राइंग एवं पेंटिंग में तनु दहीरे प्रथम, भूमिका बंजारे द्वितीय , नीलाक्षी वर्मा अन्नु बर्मा- तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में प्रिया साहू - प्रथम , लक्ष्मी यादव द्वितीय , तृविकिल साहू तृतीय प्रथम द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और  भाग लेने वाले सभी बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news