रायपुर

वायरल वीडिया सारी कहानी कह रहा फिर भी पुलिस को चाहिए साक्ष्य
19-Sep-2022 3:24 PM
वायरल वीडिया सारी कहानी कह रहा फिर भी पुलिस को चाहिए साक्ष्य

20 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,19सितंबर।
माना एयरपोर्ट में रविवार शाम हुई पिटाई का वायरल वीडियो सारी कहानी बता रहा है। लेकिन पिटाई करने वाली लड़कियों पर कार्यवाही के लिए पुलिस को साक्ष्य चाहिए। 18 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने लड़कियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

एयरपोर्ट में टैक्सी सर्विस देने वाले राहुल ट्रैवल्स में काम करने वाली आधा दर्जन लड़कियों ने दिनेश नाम के आटो टैक्सी ड्राइवर की बेदम पिटाई कर दी। किसी ने दिनेश को थप्पड़ मारे,किसी ने बेल्ट लात घंूसे और किसी ने उसकी शर्ट को खींचकर फाड़ा। दिनेश का कुसूर केवल इतना था, कि वह अपनी दो महीने मई-जून की तनख्वाह तीन महीने बाद 18 सितंबर को मांगने गया था। दिनेश के मुह से वेतन सुनते ही लड़कियों ने पहले बदसलूकी की । सबसे पहले कु.सोनम ने बहस शुरू की। दिनेश ने राहुल ट्रैवल्स के संचालक का फोन नंबर मांगा था तो नंबर देने की बात कहते-कहते सोनम के साथ प्रीति, पूजा और अन्य लड़कियां उसे पीटने लगी। प्रीति ने तो जेब से मिर्च पावडर का स्प्रे दिनेश के चेहरे पर छिडक़ दिया। इस वाक्या को एयरपोर्ट में मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइन में शूट कर वायरल कर दिया।

किसी तरह से लड़कियों की पकड़ से डूटकर दिनेश ने सीधे माना थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने सोनम,प्रीति एवं अन्य के खिलाफ 285,294,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें कहा गया है कि इन लड़कियों ने कोई ज्वलनशील पदार्थ दिनेश के चेहरे आंख में स्प्रे किया।

रात 8.15 बजे दर्ज रिपोर्ट के 18 घंटे बाद भी पुलिस ने इन लड़कियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस संबंध में माना टीआई ए.किरो का कहना है कि अभी कल रात ही तो एफआईआर हुई है। दोनों पक्षों की ओर से (जबकी डीएसआर में केवल दिनेश की एफआईआर का उल्लेख है)। पहले विवेचना करेंगे। साक्ष्य भी चाहिए न । जब यह कहा गया कि वायरल वीडियो तो है, टी आई का कहना है कि वीडियो किसने शूट किया उसकी पहचान करेंगे। और हम एयरपोर्ट में लगे सीसीटीव्ही फूटेज को एथेंटिक मानेंगे। मोबाइल वीडियो,एथेंटिक साक्ष्य नहीं माना जायेगा।

आने वाले नागरिकों से अधिक पार्किंग शुल्क को लेकर ठेका फर्म के लोग दुव्यवहार करते रहे हैं। कुछ महीने पहले भी राहुल ट्रैवल्स की ही लड़कियों की दबंगई का वीडियों वायरल हुआ था। इन घटनाओं के बावजूद पुलिस नजर अंदाज किए हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news