रायपुर

सुरुजबाई खांडे स्मृति व्याख्यान, प्रोफेसर तिवारी मुख्य वक्ता होंगे
19-Sep-2022 3:26 PM
सुरुजबाई खांडे स्मृति  व्याख्यान, प्रोफेसर तिवारी मुख्य वक्ता होंगे

रायपुर, 19 सितंबर। आदिवासी लोक कला अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद ने कल  सोमवार  शाम 6 बजे से न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइंस रायपुर में भरथरी गायिका सुरुजबाई खांडे स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया है। व्याख्यान के मुख्य वक्ता गाजीपुर के लोकप्रिय लोक कला  मर्मज्ञ रामनारायण तिवारी और अध्यक्षता पं रविवि में  साहित्य एवं भाषा अध्ययनशाला की अध्यक्ष डॉ शैल शर्मा होंगी।

अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने बताया कि व्याख्यान का विषय आदिवासी लोक चेतना – चुनौतियां और संभावनाएं है। गौरतलब, है कि भरथरी गायिका सुरुजबाई खांडे ने भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में भरथरी गायन की प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया था। उनकी स्मृति में यह व्याख्यान हो रहा है। मुख्य वक्ता तिवारी लोक के गंभीर अनुसंधानकर्ता हैं । उन्होंने लोककला पर अंग्रेजी, हिंदी और भोजपुरी में अनेक पुस्तकें लिखी हैं। अनेक दुर्लभ पांडुलिपियों का संग्रह भी किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news