रायपुर

आंदोलन के 30 वें दिन मृत साथी के लिए श्रद्धांजलि सभा एवं सरकार की सद्बुद्धि के लिए महाआरती
19-Sep-2022 3:27 PM
आंदोलन के 30 वें दिन मृत साथी के लिए श्रद्धांजलि सभा एवं सरकार की सद्बुद्धि के लिए महाआरती

रायपुर, 19 सितंबर। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन विभागीय कर्मचारियों की 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। आंदोलन निरंतर जारी है। सोमवार को आंदोलन के 30 वें दिन आंदोलनकारी एक साथी के दुखद निधन होने पर संध्या श्रद्धांजलि सभा कर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए महाआरती की गई है।

संघ के महामंत्री रामकुमार सिन्हा एवं संरक्षक विजय कुमार झा ने बताया है कि आज आंदोलन के तीसरे दिन एक क्रांतिकारी जुझारू साथी श्री सतीश सिन्हा का निधन होने पर उनके सम्मान में संध्या श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा घोषित किया गया कि आंदोलन के दौरान उनका निधन होना आंदोलनकारियों के लिए नियमितिकरण कराने बलिदान के समान है। दूसरी ओर आंदोलन के  30 वें दिन नियमितिकरण न होने और आंदोलनकारियों के आंदोलन को कुचलने के शासकीय अधिकारियों के कुप्रयास की निंदा करते हुए प्रदेश के अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान कराने ओम जय जगदीश हरे की महा आरती की गई। आंदोलन का नेतृत्व संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल नारायण साहू, उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, राजकुमार चौहान, कोषाध्यक्ष प्रीतम निषाद, नरेश पटेल, शुभम जयसवाल, रोहित पटेल, गिरधर जैन, आकाश, टीकमदास मानिकपुरी, बिंदेश्वरी, काशीराम देवांगन एवं काशीराम ध्रुव ने किया। आज सोमवार को भी प्रात: 10:00 बजे समस्त आंदोलनकारियों से बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रतिदिन की भांति अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील उक्त कर्मचारी नेताओं ने की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news