रायपुर

क्रोध के सौ नुकसान हैं, पर क्षमा के हजार फायदे हैं-राष्ट्र संत ललित प्रभ जी
20-Sep-2022 1:30 PM
क्रोध के सौ नुकसान हैं, पर क्षमा के हजार फायदे हैं-राष्ट्र संत ललित प्रभ जी

रायपुर, 20  सितंबर। राष्ट्रसंत श्री ललितप्रभ सागर जी महाराज ने कहा कि गुस्सा इंसान को बबार्दी की तरफ ले जाता है। गुस्से में अगर नौकरी छोड़ोगे तो करियर बर्बाद होगा, मोबाइल तोड़ोगे तो धन बर्बाद होगा, परीक्षा न दोगे तो वर्ष बर्बाद होगा और पत्नी पर चिल्लाओगे तो रिश्ता खराब होगा क्योंकि गुस्सा हमारा मुंह खोल देता है पर आंखें बंद कर देता है।

यह पागलपन से शुरू होता है और प्रायश्चित पर पूरा होता है। उन्होंने कहा कि गुस्सा करने से पहले सौ बार सोचें, इससे लाभ नहीं नुकसान ही होना है। जो काम रुमाल से निपट सकता है भला उसके लिए रिवॉल्वर का उपयोग क्यों किया जाए।
संतप्रवर सोमवार को आम्रपाली के शांति गुरु जैन मंदिर में श्रद्धालु भाई बहनों को स्वभाव को निर्मल बनाने के सूत्र विषय पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुस्सा आ भी जाए तब भी वाणी पर नियंत्रण रखने की कोशिश कीजिए नहीं तो आप हानि उठाएंगे।
मां के पेट से निकला बच्चा और मुंह से निकले बोल वापस कभी अंदर नहीं जाते। उन्होंने कहा कि अगर गुस्सा करना ही है तो किसी को सुधारने के लिए करें, अहंकार जताने या किसी को नीचा दिखाने के लिए गुस्सा ना करें।
गुस्से को जीतने के टिप्स देते हुए संत प्रवर ने कहा कि विरोध के वातावरण में भी मुस्कान को तवज्जो दीजिए, गुस्से को जीतने के लिए क्रोध के वातावरण से दूर रहिए, मौन का अभ्यास बढ़ाइए, सकारात्मक व्यवहार कीजिए, विनोदी स्वभाव के मालिक बनिए, सप्ताह में 1 दिन क्रोध का उपवास अवश्य कीजिए।

अगर आप शांति के वातावरण में क्रोध करते हैं तो दुनिया की नजर में आप उग्रवादी कहलाएंगे वहीं यदि क्रोध के वातावरण में भी आप शांत रहेंगे तो किसी देवदूत की तरह पहचाने जाएंगे।
इसे पूर्व महिला मंडल द्वारा गुरु भक्ति में भजन प्रस्तुत किया गया। मंगलवार को सुबह 9 बजे आम्रपाली शांति गुरु जैन मंदिर में विशेष प्रवचन एवं अष्ट प्रकारी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

गुरुदेव विजय शांति सुरीश्वर के स्वर्गारोहण महोत्सव पर आज दंत परीक्षण शिविर
महान योगीराज गुरुदेव विजय शांति सुरीश्वर के 79वें स्वर्गारोहण महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार, 20 सितंबर को अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक एमजी रोड स्थित दादाबाड़ी में सीता मेमोरियल मल्टी स्पेशियालिटी क्लिनिक एवं शांति विजय मंडल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में दंत परीक्षण शिविर संचालित किया जाएगा। इसी कड़ी में सोमवार को भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक श्रीमहावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा एमजी रोड दादाबाड़ी में नेत्र परीक्षण शिविर संचालित किया गया। जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news