राजनांदगांव

रेल्वे बोर्ड मेम्बरों ने स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा
21-Sep-2022 1:43 PM
रेल्वे बोर्ड मेम्बरों ने स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा

  शौचालय का निरीक्षण और पेयजल की शुद्धता को परखा  
'छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 सितंबर।
केंद्रीय रेल बोर्ड की पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार को स्थानीय रेल्वे स्टेशन  की बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। सदस्यो ंने शौचालय का निरीक्षण किया। रेल्वे सदस्य में गुलाब टिकरिया, किशोर साम बाधजी समेत 5 सदस्यों ने स्थानीय रेल्वे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म और कार्यालयों का निरीक्षण किया। रेल्वे बोर्ड सदस्यों ने पेयजल की शुद्धता को परखने के इरादे से पानी पीया। इस तरह सदस्यों ने पूरी गंभीरता के साथ स्टेशन परिसर की व्यवस्था को देखा। 5 सदस्यीय टीम के निरीक्षण में ट्रेनों के निर्धारित समय में परिचालन के अलावा मोतीपुर-तुलसीपुर अंडरब्रिज निर्माण की भी मांग रखी है।  इधर भाजपा ने कुछ सुविधाओं को लेकर सदस्यों से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग को दोबारा प्रारंभ करने का मुद्दा उठाया गया। नेता प्रतिपक्ष ने एक बड़ी आबादी को हो रही दिक्कत से अवगत कराया। मोतीपुर रेल्वे क्रासिंग को पुन: चालू करने की मांग पर सदस्यों ने बोर्ड को अवगत कराने का आश्वासन दिया है। भाजपा नेताओं ने केंद्रीय बोउ के सदस्यो ंको स्थानीय रेल्वे स्टेशन में तकनीकी सुविधा बढ़ाने की भी मांग की है। सदस्यों ने पूरे स्टेशन परिसर का मुआयना किया। इस दौरान रेल्वे के अधिकारियों से यात्रियों को मिल रही सुविधाओं के संबंध में सदस्यों ने जानकारी ली। सदस्यों ने स्थानीय रेल्वे स्टेशन से यात्रियों की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली। नेता प्रतिपक्ष यदु ने ज्ञापन सौंपकर  ट्रेनों के तय समय पर परिचालन और रद्द करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की है। इस दौरान अरूण साहू, किशुन यदु, योगेश खत्री, प्रखर श्रीवास्तव, अशोक निर्मलकर, तरूण लहरवानी समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news