राजनांदगांव

2019 में साल्हेवारा में सामूहिक बलात्कार के मामले पर कार्यवाही करने वाले थाना स्टाफ को एसपी करेगी सम्मानित
21-Sep-2022 1:58 PM
2019 में साल्हेवारा में सामूहिक बलात्कार के मामले पर कार्यवाही करने वाले थाना स्टाफ को एसपी करेगी सम्मानित

 सभी आरोपी को मिली 20 साल की सजा
छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव-गंडई, 21 सितंबर। साल्हेवारा इलाके में करीब तीन साल पहले एक युवती से सामुहिक दुष्कर्म के मामले में अदालत ने 4 आरोपियों को 20 साल की लंबी सजा दी है। खैरागढ़ अतिरिक्त न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद युवती के साथ हुए सामुहिक बलात्कार के मामले में 4 आरोपियों को दोषी ठहराया है। साल 2019 में साल्हेवारा क्षेत्र में हुए इस गैंगरेप की घटना से वनांचल हील गया था। अपनी बहन के घर छुट्टी बिताने गई युवती के साथ गांव में हुए एक समारोह से घर लौटते टेकचंद धुर्वे, आनंद उर्फ अंकू यदु, मयाराम पांचे और सीताराम पटेल ने जोर-जबर्दस्ती कर युवती के साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने बारी-बारी से युवती को अपना हवस का शिकार बनाया। घटना के बाद पस्त हालत में घर लौटी युवती ने अपनी बहन और जीजा को वारदात की खबर दी। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया।

साल्हेवारा पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए चारो आरोपियों को घटना के कुछ दिनों के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था। जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। खैरागढ़ जिला बनने के बाद यह पहला मामला है जब दुष्कर्म के आरोपियों को 20 साल की सजा मिली है।
 

साल्हेवारा स्टॉफ को एसपी करेंगी सम्मानित
पुलिस के पक्ष में आए फैसले के बाद एसपी अंकिता शर्मा साल्हेवारा पुलिस स्टॉफ को सम्मानित करेंगी। दिसंबर 2019 में हुए गैंगरेप की घटना में अदालत ने आरोपियों को 20 साल की सजा दी है। पीडि़ता को मिले न्याय से पुलिस की साख मजबूत हुई है। इस कारण एसपी द्वारा सभी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं पुलिसिंग के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले लखनलाल मिश्र सम्मान के लिए भी नामांकित करने की घोषणा एसपी ने की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news