राजनांदगांव

हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई पर एसपी का जोर
21-Sep-2022 2:09 PM
हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई पर एसपी का जोर

क्राईम मीटिंग में थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरणों के निपटारे के निर्देश

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 सितंबर। राजनांदगांव एसपी   प्रफुल्ल ठाकुर ने जिला विभाजन के बाद पहली बार क्राईम मीटिंग में हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई  करने के निर्देश दिए। एसपी ने बैठक में थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरणों के निपटारे के निर्देश दिए।  इसके अलावा आगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही समंस-वारंट एवं स्थाई वारंट तामिली करने पर विशेष जोर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को एसपी कार्यालय के सभागार में एसपी ठाकुर ने राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें लंबित अपराधों, लंबित शिकायतों की समीक्षा की। साथ ही आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने, स्थाई वारंटियों को जेल भेजने  के लिए हिदायत दी गई। साथ ही गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेन, हिस्ट्रीशीट गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज कर निगाह रखने निर्देशित किया। बैठक में थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चलित थाना, विजुअल पुलिसिंग के तहत आमजनों की समस्याओं को सुनने और उसका त्वरित निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में एसपी ने नशीले पदार्थों गांजा, ड्रग्स, नारकोटिक्स के मामलों पर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश, अपराधों की रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पर जोर दिया। वहीं नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था ड्यूटी पर रणनीति तैयार करने व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल, डीएसपी व्हीडी नंद, राजनांदगांव जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण, थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, बोरतलाव, छुरिया,  बागनदी, गैंदाटोला, घुमका एवं ओपी चिखली, चिचोला, तुमड़ीबोड, मोहारा, सुरगी, जोब तथा रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news