राजनांदगांव

त्यौहारी सीजन में पुलिस रहेगी चौकस
22-Sep-2022 2:49 PM
त्यौहारी सीजन में पुलिस रहेगी चौकस

बैंकों, एटीएम और बाजार में पुलिस की नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 सितंबर।
त्यौहारी सीजन में आर्थिक लेनदेन के केंद्रों में पुलिस चौकस रहेगी। नवरात्रि से शुरू हो रहे त्यौहारी सीजन में शहर के व्यापारिक मार्गों में हलचल बढ़ेगी। लिहाजा पुलिस की बैंक, एटीएम और सराफा बाजार में पैनी नजर रहेगी। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने त्यौहारी सीजन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी थानेदारों को बाजार में अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में 21 सितंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में आगामी नवरात्रि, दशहरा, दीपावली त्यौहार के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों एवं एटीएम को चेक करने निर्देशित किया गया। जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा दलबल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा एवं एटीएम को चेक किया गया। बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकी से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बैंकों में कई जगह सीसीटीवी एवं अलार्म सिस्टम खराब पाए गए, जिसे सुधरवाने बैंकों के प्रबंधकों को कहा गया। साथ ही  बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।
---------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news