दुर्ग

एएसपी संजय जाएंगे रायगढ़, महादेवा सम्हालेंगे दुर्ग शहर
22-Sep-2022 5:04 PM
एएसपी संजय जाएंगे रायगढ़, महादेवा सम्हालेंगे दुर्ग शहर

3 नये प्रशिक्षु आईपीएस मिलने से टीम हुई मजबूत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 सितंबर।
छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के हुए तबादले में सबसे बड़ा फेरबदल जिला दुर्ग में हुआ है। यहां के एएसपी सिटी संजय ध्रुव का तबादला रायगढ़ जिले में कर दिया गया है। अब उनकी जगह राजनांदगांव जिले के एएसपी संजय महादेवा कमान संभालेंगे। दुर्ग जिले को तीन नए आईपीएस मिलने से दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव की टीम और मजबूत हो गई है। तीन नए प्रशिक्षु आईपीएस मिलने के बाद यहां 4 आईपीएस अधिकारी महत्वपूर्ण पदों को संभालेंगे।

जारी आदेश के मुताबिक सीएसपी दुर्ग अभिषेक झा को वाड्रफनगर भेजा गया है। उनकी जगह अब 2020 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस वैंकर वैभव रमनलाल दुर्ग सीएसपी होंगे। भिलाई नगर सीएसपी नसर सिद्दकी फिर से पहले की तरह क्राइम की टीम को लीड करेंगे। अब यहां की नई सीएसपी 2019 बैच की प्रशिक्षु आईपीएस निखिल अशोक रखेचा होंगी। निखिल अशोक रखेचा अब तक महासमुंद जिले में पदस्थ थीं। छावनी सीएसपी को उप पुलिस अधीक्षक चिटफंड और वित्तीय कंपनियों के नियंत्रण प्रकोष्ठ रायपुर रेंज बनाया गया है।

छावनी सीएसपी रायपुर में पदस्थ 2020 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस प्रभात कुमार होंगे। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह को ट्रैफिक डीएसपी रायपुर बनाया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news