दुर्ग

खालसा कॉलेज दुर्ग में स्टूडेंट्स-टीचर्स अवेयरनेस सेमिनार
25-Sep-2022 3:07 PM
खालसा कॉलेज दुर्ग में  स्टूडेंट्स-टीचर्स अवेयरनेस सेमिनार

दुर्ग, 25 सितंबर।  खालसा कॉलेज दुर्ग में  स्टूडेंट्स एवं टीचर्स अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया।  इस आयोजन में मु य अथिति के रूप में उपस्थित हुए एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लवा, डॉ मानसी गुलाटी एवं  अथिति के रूप में डॉ. श्रीलेखा विरुलकर, डा. अनिल चौबे उपस्थित हुए। कार्यक्रम में डायरेक्टर खालसा कॉलेज अरविन्दर सिंह खुराना, प्रदीप लेखवानी ने एसपी अभिषेक पल्लवा  का स्वागत किया. डा. मानसी गुलाटी एवं श्रीलेखा विरुलकर का स्वागत दीप्ति खुराना, नीलम लिखवानी ने किया।

डॉ. अनिल चौबे का स्वागत प्रिंसिपल डॉ सुनीता बोक्डे ने किया। डायरेक्टर अरविन्दर सिंह खुराना ने सभी का वेलकम किया एवं मु य अथिति अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में खुद एसपी अपनी पूरी दुर्ग पुलिस टीम के साथ रात में गश्त कर रहे है, जिससे क्राइम कम हो सके। एक्सीडेंट्स कम हो उस कार्य के लिए एसपी सर को बधाई एवं धन्यवाद किया।

अवेयरनेस कार्यक्रम में बढ़ते क्राइम पर एसपी डॉ अभिषेक पल्लवा  ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से कैसे बचना है उसका ज्ञान  दिया और साथ ही टीचर्स को विद्यार्थियों के साथ कैसे रहना चाहिए, जिससे विद्यार्थी टीचर्स से डरे नहीं और अपनी मंजिÞल को पा ले इसके बारे में बताया जिससे सभी विद्यार्थियों में टीचरस में एक उत्साह की लहर सी दौड़ गई।

डॉ. मानसी गुलाटी ने महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान एवं समय समय पर अपने मेडिकल टेस्ट जरूर करवाने चाहिए इसकी जानकारी दी। डॉ. श्रीलेखा विरुलकर  ने अवेयरनेस के लिए नेट िलक्स जैसे वेब को बिलकुल सब्सक्राइब नहीं करना चाहिए क्यों की नेट िलक्स ने आज पूरे देश के बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है। अंत में खालसा कॉलेज से मोहिनी  ने सभी का धन्यवाद किया।  कार्यक्रम में खालसा कॉलेज से प्रिंसिपल सुनीता बोकडे, टीचर्स नेहा द्विवेदी, मोहिनी मोहबिया, आभा शर्मा, ललिता परमार, देहूती बनछोड़, दिव्या सिंह, योगेश, खालसा एजुकेशन सोसाइटी से सरदार तरसेम सिंह, कुलबिर सिंह सलूजा, खालसा स्कूल प्रिंसिपल लखविन्दर वालिया, किरण धाँड, मनिंदर कौर  शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news