दुर्ग

बाबा दरबार धनोरा में जलेगी आस्था की ज्योत
25-Sep-2022 7:34 PM
बाबा दरबार धनोरा में जलेगी आस्था की ज्योत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 25 सितंबर। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा  में हर साल की भाई इस साल भी कुंवार नवरात्रि में भक्तों की मनोकामना  ज्योत जलाया जायेगा दरबार को रंग रोगन एवं टीकम लाईट डेकोरेशन के द्वारा सजाया जा रहा है।

 दरबार के  लक्ष्मण बाबा ने बताया कि इस दरबार में हर जिले से लोग आते हैं। और मनोकामनाएं पूरी होने पर अपने इच्छा से यहां पर ज्योत जलवाते है कुंवार नवरात्रि पर्व 26 सितंबर सोमवार को दोपहर 1 बजे  लक्ष्मण बाबा  एवं पंडित विनय शर्मा  के द्वारा मंत्र उच्चारण पुजा पाठ घट स्थापना करके ज्योत प्रज्वलित की जायेगी।

3अक्टूबर सोमवार महाअष्टमी हवन पूजन शाम 4 बजे से 4 अक्टूबर मंगलवार को शाम 4 बजे से ख्याति प्राप्त मंडली के द्वारा सांग बांना के साथ ज्योति कलश विसर्जन शोभायात्रा का कार्यक्रम होगा एवं हर रोज रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक हेमंत तेली जस एवं भजन गायक एवं गुलाब साहू के श्रीराधा कृष्ण फाग एवं सेवा भजन मंडली द्वारा माता सेवा का कार्यक्रम होगा।

इस बैठक में दरबार के मुख्य रूप से नंद पंन्डा विनोद साहू गुलाब साहू राजू यादव मनसुखा साहू बबलू साहू खिलेशवर साहू भोलू साहू चीन्टू जीवराखन ठेकेदार दिनेश साहू बाबू लाल साहू गज्जू साहू रुप लाल नंदू साहू आटो मिस्त्री प्रमोद सेन मनोज पटेल योगेश साहू सुनील कहार हेमंत तेली सतीष साहू तोमन गजपाल कुंभकरण पटेल शिव साहू नोहर साहू हरिशरैकवार कुंजलाल साहू मुनना गंधर्व राजू देशमुख टीकम गुमान साहू मारियल दिनेश लहरें तानू पटेल उमेश साहू चन्द्रकांत देवांगन वासुदेव सप्रे उपसरपंच कल्याण देवांगन आजाद ठाकूर एमलाल देवांगन डॉ धनेशवर साहू आदि भक्त गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news