गरियाबंद

नवापारा पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक
29-Sep-2022 7:00 PM
नवापारा पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम। आगामी दिनों में आने वाला त्यौहार माता दुर्गा नवमी, विसर्जन एवं दशहरा (विजयादशमी) का पर्व शांतिपूर्ण एवं शासन के गाइडलाइन का पालन के साथ त्योहार मनाने की अपील के साथ थाना गोबरा नवापारा परिसर में थानेदार सत्येंद्र सिंह श्याम ने शांति समिति की बैठक बुलाई। नायब तहसीलदार अशोक जंघेल, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम एवं पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी की अध्यक्षता बैठक सम्पन्न हुई।

टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम ने उपस्थित जनों को पुलिस की गाइड लाइन बताते हुए कहाकि सभी इस त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। किसी भी प्रकार की अनहोनी व जनहानि न हो इसका विशेष ख्याल रखे। नवरात्री के दौरान किसी भी प्रकार की ऐसे गीत न बजाये जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए। डीजे (कोलाहल) अधिनियम व समय सीमा आदि का उल्लेख करते हुए पुलिस की सहयोग करने की बात कही। उन्होंने इस नवरात्री के दौरान बड़े आयोजनो के दौरान पुलिस को सूचना देने की बात कही ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।

पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी सभी को शासन प्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन का उचित ढंग से पालन करने का निवेदन किया। साथ ही उन्होंने टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम को आश्वस्त किया कि नवापारा शहर एक शांत शहर रहा है, यहाँ के लोग हर त्यौहार को शांति व सौहार्द के साथ मनाते है। आम जनता की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत  न आये इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा।

उन्होंने नवापारा पुलिस से प्रतिमा विसर्जन और दशहरा उत्सव के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती व चौकस व्यवस्था रखने की बात कही। जिस पर नवापारा टीआई ने उन्हें उचित व्यवस्था की बात कही। शांति समिति की इस बैठक में उपस्थित जनों ने भी अपने अपने विचार साझा किये। इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर भी चर्चा हुई।

 जिसमे गरबा में किसी भी प्रकार के अश्लील व अभद्र गीत ना बजाने का निवेदन करते हुए ऐसा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही और  नगर के जागरूक युवकों ने ज्ञापन भी सौंपा। बैठक में नवापारा पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम, नायब तहसीलदार अशोक जंघेल, पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जैन, भाजपा जिला मंत्री परदेशीराम साहू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंत्री रेशमसिंह हुन्दल, वरिष्ठ पार्षद बॉबी चावला, पालिका सभापति हेमंत साहनी, एल्डरमैन रामा यादव, शाहिद रजा, मेघनाथ साहू, पार्षद प्रतिनिधि फागुराम देवांगन, टिकेश्वर गिलहरे, मो. अकरम रिजवी, धीरज साहू, राजू रजक, डग्गू तारक, पत्रकार विनोद जैन, लीलाराम साहू, बिशेषर हिरवानी सहित बड़ी संख्या मे शहर के गणमान्य नागरिक व दुर्गा समिति से जुड़े लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news