बलरामपुर

सूने मकान से लाखों की चोरी, किराएदार की भी आलमारी तोडक़र चोरी
31-Oct-2022 6:56 PM
सूने मकान से लाखों की चोरी, किराएदार की भी आलमारी तोडक़र चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 31 अक्टूबर।
कुसमी में लगातार एक के बाद एक चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है, इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।

कुसमी थाना से महज 500 मीटर के दायरे में सामरी रोड पर ग्राम कंजिया स्थित एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे को तोडक़र घुस गए तथा जेवरात सहित कई सामानों की चोरी कर ली।  घर के बक्सा व अलमीरा को तोडक़र व खोलकर चोरी की गई है। बगल में रह रहे किराएदार की भी आलमारी तोडक़र चोरी की गई है।

 आस-पास के लोगों ने जब सुबह घर खुला पाया तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई तथा तुरन्त पड़ोसियों ने घर के निवासियों व कुसमी पुलिस को इस बात की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी ने विवेचना टीम को उक्त चोरी हुई वारदात स्थल पर भेज दिया. जहां पर पुलिस ने पूछताछ कर विवेचना शुरू कर दिया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी से पीडि़त परिवार से चोरी हुए वस्तुओं का आंकड़ा मांगा तथा कुसमी पुलिस चोरी करने वाले अज्ञात चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी चोरों को पहचान करने में जुट गई है।

प्रार्थी संगीता यादव ने करीब उन्चास हजार रुपये नगदी व भारी मात्रा में सोना चांदी का पूरा विवरण आवेदन में उल्लेखित कर कुल चार लाख अड़तालीस हजार रुपये चोरी होने की लिखित सूचना कुसमी पुलिस को दी है। साथ ही बताया है कि शुक्रवार को अपनी छोटी लडक़ी के साथ घर में ताला लगा कर सभी शाम 7 बजे यात्री बस से छठ पूजा हेतु अपनी मायके राजपुर चले गए थे, 30 अक्टूबर की रात को कोई घर में बाउंड्री के दीवार को कूदकर घर के दरवाजे का ताला तोडक़र घर में घुसकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।

किराएदार की भी आलमारी तोडक़र चोरी
बगल में रह रहे किराएदार रामप्रवेश सिंह जो जनपद कार्यालय कुसमी में चपरासी के पद पर पदस्थ हैं, वह भी अपने मूल निवास गया हुवा था, उसके कमरे में रखे अलमारी को तोडक़र सामान बिखेर दिया है। किराये पर दिए रूम से क्या-क्या गायब हुआ है, यह उसकी वापसी बाद ही पता चल पाने की जानकारी दी गई है। चोरी होने की जानकारी सोमवार को सुबह 7 बजे फोन पर पड़ोसियों के द्वारा दिया जाना बताया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news