सारंगढ़-बिलाईगढ़

एलुमनी एसो. महाविद्यालय की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
31-Oct-2022 8:42 PM
एलुमनी एसो. महाविद्यालय की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलाईगढ़, 31 अक्टूबर। शासकीय शाहिद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ में भूतपूर्व छात्र परिषद की सामान्य बैठक रखी गई थी जिसमें अस्थायी पदाधिकारी व स्थाई सदस्यों की उपस्थिति रहीे।  इस बैठक में मार्गदर्शन के रूप में प्रभारी प्राचार्य सुनीता विक्रम कौशले उपस्थित रही।

इस बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित एजेंडा पर चर्चा किया जिसमें एलुमनी एसोसिएशन पंजीयक और बैक खाता खोलना जिसमे अध्यक्ष ,सचिव और महाविद्यालय के प्राचार्य के संयुक्त रूप से खाता खोलने पर चर्चा किया गया वही  रजिस्ट्रेशन व खाता खोलने के पश्चात एलुमनी एसोसिएशन परिषद का चुनाव करके गठन किया जाने पर चर्चा हुई।

वही महाविद्यालय में खेलकूद सामग्री के अंतर्गत फुटबाल गोलपोस्ट, नेट एवं फुटबॉल महाविद्यालय को एलुमनी एसोसिएशन की ओर से भेट किया गया। इस सत्र में परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र - छात्रा को सम्मान स्वरूप पुरुस्कार राशि प्रदान किया जाएगा। वही इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर महाविद्यालय के कार्यों में योगदान देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जाएगा। स्वागत एवं मीटिंग 7 व 22 नवंबर को महाविद्यालय उपस्थित होंगे तथा अपने बैंच मैट मित्रो को भी इसमें सम्मिलित होने के लिए प्रेरित  किया जाएगा। इसके अलावा अन्य तात्कालिक सुझाव लिए गए है जैसे भूतपूर्व छात्रों से संपर्क करना। प्रतिमाह के प्रथम सप्ताह बुधवार को महाविद्यालय में 2 से 3 बजे दोपहर बैठक आयोजित किया जाएगा। आगामी बैठक में सविधान समिति द्वारा बनाए गए ड्राफ्ट संविधान को अंगीकृत किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुनीता विक्रम कौशले एवं सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान जितेंद्र कुमार राठौर व भूगोल सहायक प्राध्यापक पंकज साहू, एलुमनी एसोसिएशन के छात्र राहुल कैवर्त, सोमनाथ राकेश,रमेश साहू,हरिशंकर देवांगन, चमन लाल साहू, जयशंकर साहू, भरत भास्कर, मुकेश जाटवर,नरेंद्र राकेश,राकेश दिवाकर,रंजीत सिंह,सत कुमार साहू आदि भूतपूर्व छात्र उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news