सारंगढ़-बिलाईगढ़

सटोरिया गिरफ्तार, नगदी जब्त
17-May-2024 3:03 PM
सटोरिया गिरफ्तार, नगदी जब्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़़, 17 मई। थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा सटोरियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए एक सटोरिया को गिरफ्तार कर उससे 04 एंड्राइड मोबाइल तथा गूगल पे में सुरक्षित रकम 34.584 को जब्त किया गया। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बांसउरकूली में रेड कार्रवाई कर 1 सटोरिया को गिरफ्तार किया गया। सूचना मिला कि ग्राम बांसउरकुली में एक व्यक्ति अपने घर में बैठकर मोबाइल ऐप के माध्यम से, एंड्राइड मोबाइल से ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा लिखकर कर रूपए पैसे का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा खेला रहा है। आरोपी गौरव महंत (20) के कब्जे से 4 एंड्राइड मोबाइल, कीमती 22000 एवं फोनपे गूगल पे अकाउंट में सुरक्षित राशि 34584 रुपए को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 7,8 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल सारंगढ़ भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news