सारंगढ़-बिलाईगढ़

हाइवा व चैन माउंटेन मशीन सहित अवैध रेत जब्त
18-May-2024 2:17 PM
हाइवा व चैन माउंटेन मशीन सहित अवैध रेत जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 मई।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गौण खनिजों विशेषकर रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण के मामले में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में जिले के खनिज अधिकारियों की टीम गौण खनिजों के उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन के मामले में जब्ती और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन के मामले में कार्रवाई का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। जिले के सिंघनपुर गांव में रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण के मामले में खनिज विभाग की टीम द्वारा औचक कार्रवाई कर एक हाइवा, जेसीबी और बड़ी मात्रा रेत की जब्ती की गई है।  

जिले के कोसीर क्षेत्र के सिंघनपुर में रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण के मामले में खनिज अधिकारियों की टीम ने मौके पर दबिश देकर एक हाइवा तथा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्त की। खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने बताया कि अधिकारियों की टीम ने सिंघनपुर में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से बड़ी मात्रा में भण्डारित रेत का मामला पकड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि भण्डारित रेत लगभग 80 से 100 हाइवा है, जिसे सिंघनपुर के रहने वाले कृष्णा राजपूत द्वारा भण्डारित किया गया है। अधिकारियों की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत रेत की जब्ती का प्रकरण बनाया गया और ग्राम पंचायत की सिंघनपुर की सुपुर्दगी में दिया गया। इस मौके पर जब्त हाइवा क्रमांक सीजी 11 और बीजे 7593 को जब्त कर सरसींवा थाने को सुपुर्द किया गया।

कलेक्टर ने बताया कि ग्राम सिंघनपुर में  शुक्रवार की सुबह 5 बजे केंद्रीय उडऩदस्ता एवं जिला खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर रेत के अवैध उत्खनन में लगी जेसीबी (चैन माउंटेन मशीन) जब्त की। ग्रामीणों ने बताया कि यह जेसीबी मशीन गांव के ही कृष्णा राजपूत की है, जिसे जब्त कर थाना प्रभारी थाना कोसीर के सुपुर्दगी में दे दिया गया है। 

जांच टीम में निरीक्षण के दौरान डिप्टी डायरेक्टर बी. के. चंद्राकर नेतृत्व में खनि अधिकारी  अवधेश बारीक,  अनिल साहू, सहायक खनि अधिकारी  रोहित साहू,  राहुल गुलाटी, सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा, खनि निरीक्षक जागृत गायकवाड, भूपेंद्र भक्त, दीपक पटेल, अनुराग नंद, विवेक वाणी, प्रहलाद देवांगन, दिनेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news