सारंगढ़-बिलाईगढ़

हत्या की कोशिश, दो नाबालिग गिरफ्तार, अन्य की तलाश
31-Oct-2022 8:46 PM
 हत्या की कोशिश, दो नाबालिग गिरफ्तार, अन्य की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 30 अक्टूबऱ। 19 वर्षीय बीरू दास महंत अपने दोस्तों के साथ कोसीर घूमने आया थाऔर दो गुटों की लड़ाई में जान गंवा बैठा। आखिर कोसीर पुलिस ने 4 माह बाद दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया। बहुत जल्द अन्य आरोपियों की पकड़े जाने की पुलिस के पास पुख्ता सूत्र हैं। मामले में कितने आरोपी है कोसीर पुलिस स्पष्ट नहीं कर रही है।   

ज्ञात हो कि दो गुटों में खूनी संघर्ष के बाद बाइक से कार को ठोकर मारने से युवक के मौत के मामले पर कोसीर पुलिस ने आधादर्जन लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया था। कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय ने बताया कि  बीरूदास, पिता कांशीदास उम्र 19 वर्ष ग्राम बालपुर की 29 जून को सारंगढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत पर अपराध कायम किया गया था।

जांच में ज्ञात हुआ कि मृतक बीरूदास की मृत्यु सीएचसी सारंगढ में इलाज के दौरान 29 जून को हुआ है। सारंगढ़ पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया था। रिपोर्ट में बीरूदास की मृत्यु सिर में गंभीर चोट की वजह से होने का उल्लेख है। गुटबाजी की वजह से मारपीट में कई युवक घायल हो गए थे जिन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के 8-10 दिन पहले ग्राम सिंघनपुर के दो लडके मोटर सायकल पर एक लडक़ी के साथ कोसीर तरफ जा रहे थे। जिन्हें ग्राम रक्सा का बंटी उर्फ सूर्या भारद्वाज और उसके दोस्त देखे थे । उसी दौरान लडक़ों में बहस झगड़ा हुआ था। ततपश्चात 29 जून को बंटी अपने साथी तिलकू उर्फ उमेश साहू के साथ गुरूजी काम्पलेक्स के पास सेलून में बाल कटवाने गया था, जहां सिंघनपुर के वहीं दोनों लडके बंटी को पहचानकर पुरानी घटना को लेकर गाली गलौज करने लगे और अपने साथियों को मोबाइल पर कॉल कर बुलाए।

झगड़ा बढ़ता देख बंटी भी अपने और साथियों को कॉल कर मौके पर बुलाया। कुछ लोग झगड़ा को शांत कराए जिसके बाद मारपीट करने वाले चिंकी ऊर्फ प्रशांत वेगनआर क्रं. सीजी 13 एबी 1991 में रक्शा  जा रहे बंटी और उसके साथियों का पीछा कर उनके मोटर सायकल को डंडा से मारे और उनका पीछा कर रक्सा पहुंचे, जहां मुक्तिधाम के पास रात्रि करीब 9 बजे बंटी और उसके साथियों को जान से मारने के लिए चिंकी ऊर्फ प्रशांत अपने वेगनआर को उनके उपर चढ़ा दिया। वेगन आर की ठोकर से बीरूदास महंत, लोकेश बनज, विजय राव, प्रवीण श्रीवास घायल हो गए थे। तथा उनका मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया, घायलों को डायल 112 द्वारा सीएचसी सारगढ; ले जाकर भर्ती कराया गया, जहाँ ईलाज दौरान बीरूदास महंत की मौत हो गई। आरोपियों  पर धारा 302, 307, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्घ किया गया था। कोसीर पुलिस ने दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की पुख्ता सूत्रों से पकड़े जाने की खबर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news