दुर्ग

कुम्हारी सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी शुरू
03-Nov-2022 2:34 PM
कुम्हारी सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 3 नवंबर।
सेवा सहकारी समिति मर्यादित धान मंडी  कुम्हारी में 1 नवंबर को  2022-23 उपार्जन वर्ष की धान खरीदी की शुरुआत की गई। जिसमें नगर पालिका  अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में किसानो ने धान खऱीदी केंद्र पहुंच कर धान खरीदी का शुभारंभ किया। इससे पहले आये हुए किसानों व नव निर्वाचित समिति अध्यक्ष हिम्मत देशलहरे का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। 

खऱीदी के प्रथम दिन  ग्राम कपसदा के किसान शत्रुघन साहू ने 25 क्विंटल धान बेचकर सेवा सहकारी समिति कुम्हारी में धान खऱीदी का शुभारंभ किया। वहीं समिति प्रबंधक प्रमोद रामटेके ने बताया कि कुम्हारी सेवा सहकारी समिति अंतर्गत 909 किसानों के 606 हेक्टेयर में उगाए गए धान को सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर व केंद्र सरकार के द्वारा तय  समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा इसके लिए समिति प्रबंधक द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। किसानों को धान ब्रिकी के लिए तिथिवार टोकन भी जारी की गई है वहीं समिति के पास पर्याप्त मात्रा में बारदाने और तिरपाल भी उपलब्ध हैं। इससे यह स्पष्ट है कि किसानों को धान बेचने के दौरान कोई परेशानी नही होगी।  सेवा सहकारी समिति कुम्हारी के नोडल अधिकारी विजय लहरे ने बताया कि धान खरीदी केंद्र कुम्हारी में पांच गांवों के किसानों द्वारा उपार्जित 22 हजार क्विंटल धान 66 दिनों तक खऱीदी की जायेगी खऱीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो यह विशेष ध्यान रखा जायेगा । समिति में पांच गांवों के किसानों के लिए तिथिवार टोकन जारी कर खऱीदी की जायेगी। समिति में ग्राम कपसदा, सांकरा, खपरी, पंचदेवरी व कुम्हारी के किसानों द्वारा अलग-अलग खऱीदी दिवस के आधार पर अपने धान को खरीदी केंद्र ला सकेंगे। 

पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि धान खऱीदी वर्ष 22-23 का शुभारंभ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया गया है जो प्रदेश वासियों व किसान भाइयों के लिए शुभ व मंगलमय दिन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित मे उठाये फैसले का आज किसान सम्मान कर रहा है साथ ही भूपेश सरकार द्वारा निरंतर किसानों को उन्नत कर्मशील बनाने व उनके बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। 

नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद गण सभी ने किसानों को यथासंभव शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही साथी कृषि एवं उद्यानिकी के आपसी तालमेल से नए यंत्रों एवं मशीनों की जानकारी एवं उपलब्धता दवाओं के संबंध में खाद के संबंध में हर प्रकार की जानकारियों के संबंध में आसपास के किसानों को जागरूक करने के लिए उनकी सहायता करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे ऐसा आश्वासन अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर द्वारा  दिया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news